(1) Share and unshare :- गूगल फोटो का यह सबसे बेहतरीन फीचर्स है। इसमें आप एक लिंक के जरिए एक इमेज या ग्रुप इमेज आसानी से शेयर करा सकते हैं। जिसके बाद लिंक पर क्िलक करते ही अन्य व्यक्ित इसे खोल सकता है। वहीं अगर आप इसे डिलीट करना चाहते हैं, तो अपको सिर्फ शेयर लिंक सेलेक्ट करना होगा, जिसके बाद यह रिमूव हो जाएगा।

(2) Test the search capabilities :- गूगल फोटो में टेक्स्ट और सर्च कैपेबिलिटी भी है। यह फंक्शन काफी स्मार्ट है। यूजर्स जैसे ही सर्च बॉक्स पर क्िलक करता है, वहां पर टेक्स्ट लिखते ही उससे जुड़ी सभी फोटोज स्क्रीन पर दिखाई देने लगती है। जैसे कि यदि आपने ट्रेन शब्द टाइप और सर्च किया, तो आपकी गैलरी में ट्रेन से संबंधित सभी फोटोज शो होने लगेंगी।

(3) Send videos to YouTube :- जैसा कि नाम से जाना जा सकता है कि, गूगल फोटो आपके वीडियो को भी हैंडल करता है। इसमें आप अनलिमिटेड वीडियो स्टोर कर सकते हैं, लेकिन इनकी मैक्िसमम क्वॉलिटी 1080p तक होनी चाहिए। गूगल फोटो में क्लिप इंपोर्ट करने का ऑप्शन आता है, जिस पर क्िलक करते ही यह यू-ट्यूब चैनल से जुड़ जाता है। इसमें आप टाइटल, टैग और शेयर आदि की सुविधा उपलब्ध कराता है।

(4) Backing up photos from other apps :-
गूगल फोटो पहले की तरह इसमें भी स्मार्टफोन में सेव सभी फोटोज की बैकअप फाइल को क्लाउड में स्टोर रखता है। हालांकि यह इंस्टाग्राम और व्हॉट्सएप जैसे एप के लिए भी समान रूप से वर्क करता है। यानी कि एप मीनू को ओपन करते ही डिवाइस फोल्डर्स सेलेक्ट करके इसका बैकअप बना सकते हैं।

(5) Press and hold to select :- गूगल फोटो आपको मल्टीपल फोटो एकसाथ रिमूव करने की भी सुविधा देता है। जैसे कि, मोबाइल एप के अंदर आप मल्टीपल पिक्चर्स को प्रेस और होल्ड करके आसानी से स्वाइप कर सकते हैं। यह उसी तरह वर्क करता जैसे कि माउस ड्रैग करके कीबोर्ड की सहायता से काफी संख्या में फोटोज को डिलीट किया जाता है।

(6) Make stories from your photos :- गूगल फोटो की मदद से आप एक गाइडेड एलबम तैयार कर सकते हैंहैं, जिसमें कैप्शन भी लिखने की सुविधा होती है। इसके लिए यूजर्स को एप खोलकर क्रिएट ऑइकन (प्लस सिंबल) पर क्िलक करके स्टोरी सेलेक्ट करना होगा। जिसके बाद उससे रिलेटेड पिक्चर, और कैप्शन को इसमें सेव किया जा सकता है। इसमें कवर फोटो भी चेंज करने की सुविधा मिलती है।

(7) Strip out geo-location data :-
गूगल फोटो में लोकेशन के साथ सेव पिक्चर्स को आप रिमूव भी कर सकते हैं। यानी कि geo-location data को हटाकर इसकी लोकेशन रिमूव करने का ऑप्शन उपलब्ध होता है।

(8) Import photos from computers and cameras :- गूगल के इस फोटो एप की बदौलत आप कंप्यूटर और कैमरे से कोई भी फोटो इंपोर्ट करा सकते हैं।

(9) View photos and videos in Google Drive :- गूगल फोटो की सेटिंग में जाकर आप View photos और videos को गूगल ड्राइव में स्टोर करा सकते हैं।

(10) Download photos to the desktop :- यदि गूगल ड्राइव की ऑनलाइन सेटिंग है, तो आप गूगल फोटो में एक फोल्डर बनाकर 'गूगल ड्राइव डेस्कटॉप क्लॉइंट' इंस्टॉल करके मोबाइल में सेव सभी फोटोज को लोकल गूगल ड्राइव फोल्डर में सेव कर सकते हैं।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk