देखिए गधा लाइब्रेरी! ये हैं दुनिया की 10 अजीबोगरीब लाइब्रेरी
बीच लाइब्रेरी
बीच पर लाइब्रेरी..जी हां सही सुना आपने। ये थोड़ा अजीब जरूर लग रहा है लेकिन जनाब सच में बीच पर लाइब्रेरी बनी हुई है। इस लाइब्रेरी को Herman komperans ने Albena के बलगेरीयन ब्लैक सी रिसोर्ट के बीच पर बनाया है। यहां पर करीब 10 भाषाओं में 2,500 से भी ज्यादा किताबें हैं। कह सकते है कि ये दुनिया की सबसे ज्यादर रिलैक्सिंग लाइब्रेरी है।
देखिए गधा लाइब्रेरी! ये हैं दुनिया की 10 अजीबोगरीब लाइब्रेरी
पब्लिक बस में लाइब्रेरी
इसे कहेंगे चलती- फिरती लाइब्रेरी। ये अनोखी लाइब्रेरी आपको brasilia में देखने को मिल जाएगी। इसको बनाया है Antonio ने बनाई है।
देखिए गधा लाइब्रेरी! ये हैं दुनिया की 10 अजीबोगरीब लाइब्रेरी
मेलबॉक्स लाइब्रेरी
कह सकते है कि भाई लाइब्रेरी खोलना बिल्कुल आसान है। इसके लिए आपको कुछ चाहिए तो वो है एक बॉक्स और कुछ किताबें। इस तरह की लाइब्रेरी खोलने का आइडिया इजात किया Rick Brooks ने। इस तरह की 300 या 400 लाइब्रेरी उन्होंने 24 स्टेट में खोल रखी है।
देखिए गधा लाइब्रेरी! ये हैं दुनिया की 10 अजीबोगरीब लाइब्रेरी
फोन बूथ लाइब्रेरी
जब ब्रिटीश टेलीकॉम इंग्लैंड से अपने ये रेड फोनबूथ हटाने जा रहे थे जब वहां के लोकल लोगों ने इसको लाइब्रेरी में तबदील करने का आइडिया इजात किया। इसे दुनिया की सबसे छोटी लाइब्रेरी कहा जाता है। Westbury-sub-Mendip लाइब्रेरी 24 घंटे खुली रहती है। इस लाइब्रेरी में बुक्स का कलेक्शन शानदार है।
देखिए गधा लाइब्रेरी! ये हैं दुनिया की 10 अजीबोगरीब लाइब्रेरी
गधा लाइब्रेरी
भाई ये तो गजब ही हो गया। इसको कहते है सोच। ये अनोखी लाइब्रेरी है वेनेजुएला में जिसको स्टार्ट किया Valle del Momboy यूनिवर्सिटी ने।
देखिए गधा लाइब्रेरी! ये हैं दुनिया की 10 अजीबोगरीब लाइब्रेरी
बूथ लाइब्रेरी
इस लाइब्रेरी को देखकर एकबारगी आपका कुफ्यूज होना लाजमी है। ये छोटी सी फ्री लाइब्रेरी आपको Nolita में देखने को मिल जाएगी।
देखिए गधा लाइब्रेरी! ये हैं दुनिया की 10 अजीबोगरीब लाइब्रेरी
आउटडोर लाइब्रेरी
इस लाइब्रेरी को 2012 में इटैलियन आर्टिस्ट Massimo Bartolini ने बेलजीसन आर्ट फेस्टिवल TRACK में बनाया था। इस लाइब्रेरी में आप बुक्स के साथ-साथ नेचर का भी मजा ले सकते है।
देखिए गधा लाइब्रेरी! ये हैं दुनिया की 10 अजीबोगरीब लाइब्रेरी
वार टैंक लाइब्रेरी
इसे कहेंगे परफेक्ट मोबाइल लाइब्रेरी। इसको बनाने वाले एक्टिविस्ट-आर्टिसट Raul Lemesoff's साहित्य के जरिए शांती का पैगाम देना चाहते है। इस टैंक में करीब 900 बुक्स है और ये अर्जेंटीना के इलाको में घूमती रहती है।
देखिए गधा लाइब्रेरी! ये हैं दुनिया की 10 अजीबोगरीब लाइब्रेरी
लाइब्रेरी ऑन वील्स
Antonio La Cava इटालियन स्कूल टीचर ने इस अजब-गजब लाइब्रेरी की खोज की। 2003 से उन्होंने एक मिनी लोडर में लाइब्रेरी को शुरू किया। इस चलती-फिरती लाइब्रेरी 700 से भी ज्यादा किताबें मौजूद रहती हैं।
देखिए गधा लाइब्रेरी! ये हैं दुनिया की 10 अजीबोगरीब लाइब्रेरी
आईक्रीम कप लाइब्रेरी
इंडोनेशिया के बांडुंग गांव में बनी इस लाईब्रेरी में 2000 आईक्रीम कप लगे हुए है। यह आईसक्रीम कप ऐसे ही नहीं लगाए गए हैं। यह कप कोड भाषा में कह रहे हैं किताबें दुनिया की खिडकियां हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk