तालाब में गिर गई स्कूल वैन

यह हादसा चाइना के हुनान स्टेट में हुआ. गुरुवार की शाम हुनान की कैपिटल चांग्शा के पास एक गांव में शाम को छोटे बच्चे एक स्कूल वैन में स्कूल से वापस आ रहे थे. वैन बच्चों को चांग्शा से सटे सियांगटन शहर स्थित प्ले स्कूल से उनके घर छोड़ने जा रही थी. तभी वैन पास एक तालाब में चली गई.

रेस्क्यू टीम को देर से मिली एक्सीडेंट की इंफॉर्मेशन

अगर रेस्क्यू टीम को सही टाइम पर एक्सीडेंट की जानकारी मिल गई होती तो बच्चों को बचाया जा सकता था. लेकिन बचाव दल को एक्सीडेंट के बारे में पता चला. क्योंकि जिस जगह पर हादसा वह सेंट्रल चाइना का एक रिमोट एरिया है.

चाइना की स्कूल बस ओवरलोड होती हैं

इस दर्दनाक हादसे के बाद चाइना के अथॉरिटीज का बहुत क्रिटिसिज्म हो रहा है. क्योंकि चाइना की स्कूल बसों में सेफ्टी इंतजाम पुख्ता नहीं है. इस साल ओवरलोडेड बसों की वजह से कई बच्चों की मौत हो चुकी है.

International News inextlive from World News Desk