उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग उत्तर प्रदेश ने जारी किया नया विज्ञापन

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में अध्यक्ष समेत सदस्यों का कोरम पूरा होते ही नियुक्ति की आस जग गई है। आयोग ने प्रदेश के अनुदानित अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। जिसमें कुल 35 विषयों के लिए 1150 रिक्तियां निकाली गई हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों से आवेदन ऑनलाइन मांगे हैं। खास यह है कि आयोग के सचिव ने विज्ञापन में साफ शब्दों में इंगित किया है कि चयन के लिए किसी भी प्रकार की सिफारिश अयोग्यता मानी जाएगी।

लिखित परीक्षा और साक्षात्कार होगा

विज्ञापन संख्या 47 के तहत विज्ञापित पदों में रिक्तियों की संख्या जनरल के लिए 791, ओबीसी 214 एवं एससी के लिए 145 है। इसमें अनुसूचित जनजाति की एक भी सीट शामिल नहीं है। असिस्टेंट प्रोफेसर की नई भर्ती लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन आयोग के पोर्टल www.uphesconline.in से किया जा सकता है। पोर्टल पर वेबसाइट www.uphesc.org के जरिए भी पहुंचा जा सकता है।