9 साल से लटका था मामला
कर्नाटक राज्य के गठन को आज 68 साल पूरे हो गये हैं. इस मौके पर राज्य के 12 शहरों के नामों का नवीनीकरण किया गया है. बीते 9 सालों से लंबित पड़े इस प्रस्ताव को हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनुमति दी थी. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, कर्नाटक सरकार, सर्वे ऑफ इंडिया, रेलवे, डाक विभाग, विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी मंत्रालय और आईबी से प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है. इसके साथ ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने भी प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है. जब यह प्रस्ताव केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पास पहुंचा तो उन्होंने ने भी बिना देरी किये इसकी अनुमति दे दी है.

किन शहरों के बदले नाम
केंद्र सरकार ने जिन 12 शहरों के नाम बदले हैं. वो इस प्रकार हैं-   

पुराना नाम

नया नाम

Bangalore


Bengaluru

Mangalore

Mangaluru

Bellary

Ballari

Belgaum

Belagavi

Bijapur

Vijapura

Hospet

Hosapete

Hubli

Hubballi

Chikmagalur

Chikkamagaluru

Mysore

Mysuru

Tumkur

Tumakuru

Gulbarga

Kalaburagi

Shimoga

Shivamogga

 

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk