14

से शुरू हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह, 20 तक चलेगा

400

गाडि़यों का चार दिन में विभाग द्वारा किया गया चालान

125

वाहन सीज कर किया गया बंद

12

लोगों की चार दिन में सड़क हादसों में हुई मौत

सप्ताह के चार दिन में भी हर रोज हुई तीन लोगों की हादसे में मौत

PRAYAGRAJ: शहर से गांव तक सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है। बावजूद इसके दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सप्ताह के पहले चार दिनों में रोड एक्सीडेंट में 12 लोग जान गंवा चुके हैं। दर्जनों लोग ऐसे भी हैं जिनमें किसी के हाथ टूटे तो किसी के पांव व सिर।

इन वाहनों पर नहीं है नजर

एआरटीओ द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गाडि़यों की चेकिंग की जा रही है।

हजारों गाडि़यां नियमों की बखिया उधेड़ते हुए फर्राटे भर रही हैं।

इतनी बड़ी संख्या के बीच चार दिन में महज चार सौ गाडि़यों का ही अधिकारी चालान काट सके।

इससे भी बड़ा चौंकाने वाला आंकड़ा यह है कि इस बीच केवल 125 गाडि़यां ही सीज की जा सकीं।

शहर में घूम रहे अनफिट तिपहिया वाहनों की तरफ अधिकारियों का ध्यान नहीं है।

कब और कहां हुए हादसे

14 अक्टूबर

जंघई स्थित पेट्रोल पम्प के पास हुए हादसे में रस्तीपुर की सवित्री देवी की मौत

14 अक्टूबर

उतरांव के आराखुर्द निवासी बृजेश (32) की बाइक बोलेरो टक्कर में मौत

इस्माइलपुर में क्षेत्र के मलाकपयागी निवासी समशेर (30) ने दम तोड़ा

15 अक्टूबर

कीडगंज बैरहना यमुना नए ब्रिज के पास ट्रक बाइक की टक्कर में सीधेपुर ललितपुर की पूजा (30) व सौरभ (3) की मौत

नवाबगंज पीजी कॉलेज के पास प्रतापगढ़ के बाघराय रामगढ़ बनोही निवासी छोटे लाल (45) ने दम तोड़ दिया

16 अक्टूबर

गन्ने गांव के पास गांव का ही दिव्यांश (3) की बाइक की टक्कर से मौत

सोरांव एरिया स्थित रैया गांव के पास सरायबाजू निवासी गीता देवी की एक्सीडेंट में मौत

शंकरगढ़ बाजार के पास अप्पे की टक्कर से देवनियां निवासी सुरेश की मौत

17 अक्टूबर

नवाबगंज पेट्रोल पम्प के पास बाइक व ट्रक की टक्कर से छात्र आजाद (19) की सांसें थमीं

थरवई बाजार के पास कार की टक्कर से एक पैदल जा रहे यात्री की मौत, शिनाख्त नहीं

18 अक्टूबर

कोरांव के भगवानपुर गांव के पास दो बाइक की आपसी टक्कर में चांदपुर सोरांव निवासी ओम प्रकाश सिंह की मौत

घूरपुर एरिया के सुकरनी गांव निवासी वृद्धा सुखदेई की गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत

सप्ताह के तहत जांच व कार्रवाइयां की जा रही हैं। लोग जागरुक भी किए जा रहे हैं। जहां तक रहा सवाल एक्सीडेंट का तो लोगों को चाहिए कि वह खुद भी सड़क सुरक्षा को लेकर अवेयर हों। अपनी जिंदगी के प्रति लोगों को खुद जागरूक रहना चाहिए।

सियाराम वर्मा,

एआरटीओ