-सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार रही मध्यम स्थिति

आगरा। ताजनगरी में सोमवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 124 दर्ज किया गया। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार यह वायु प्रदूषण की दृष्टि से मध्यम स्थिति है। यहां एक्यूआई मानक से अधिक रहने की वजह धूल कणों की बढ़ी हुई मात्रा जिम्मेदार रही।

सीपीसीबी द्वारा प्रतिदिन शाम को ऑटोमेटिक मॉनीट¨रग स्टेशनों पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर विभिन्न शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति पर रिपोर्ट जारी की जाती है। संजय प्लेस स्थित ऑटोमेटिक मॉनीट¨रग स्टेशन पर एकत्र आंकड़ों के अनुसार सोमवार को आगरा में एक्यूआइ 124 रहा। वायु गुणवत्ता 0-50 तक रहने पर एक्यूआइ अच्छा, 51-100 तक रहने पर संतोषजनक और 101-200 तक रहने पर मध्यम रहता है। कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकतम मात्रा 103 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज की गई। यह मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के 25 गुना से अधिक रही। अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा 288 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज की गई। यह मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के चार गुना से अधिक रही।