फिरोजाबाद (पीटीआई)Lucknow Agra Expressway accident फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस सीधे जाकर एक ट्रक से टकरा गई है। एक वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है और 31 लोग घायल हो गए हैं। सीनियर एसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि इस दुर्घटना में मरने और घायल होने वाले सभी लोग बस में सवार थे और यह हादसा नगला खंगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब 10 बजे हुआ। बता दें कि यह प्राइवेट स्लीपर बस दिल्ली से मोतिहारी (बिहार) जा रही थी, तभी उसने पीछे से कंटेनर ट्रक को टक्कर मार दी। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए इटावा में सैफई अस्पताल भेजा गया है।

सीएम योगी ने अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने का दिया निर्देश

इसी बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दुर्घटना स्थल पर पहुंचने और राहत कार्य की देखरेख करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, घायलों के समुचित इलाज के लिए उन्होंने निर्देश भी जारी किए हैं। बता दें कि कुछ देर पहले इस दुर्घटना में 12 लोगों के मरने की खबर सामने आई थी लेकिन समय के साथ आकड़ा भी बढ़ गया है। इससे पहले, 14 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बड़ा बस हादसा हो गया था। यहां के जानसठ शहर के पास मीरानपुर रोड पर एक बस पलट गई। स्टेशन हाउस ऑफिसर योगेंद्र शर्मा के मुताबिक बस मुरनपुर से मुजफ्फरनगर शहर जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीखपुकार मच गई है। इस दाैरान करीब 15 लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में एक महिला मोहसिना (40) की मौत हो गई।

National News inextlive from India News Desk