कानपुर। कानपुर। उत्‍तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कानपुर सिटी में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ना जारी है। यहां शुक्रवार को 37 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कुल केसेज की संख्‍या बढ़कर 144 हो गई है। इनमें से आधे से अधिक केस कुली बाजार के हैं। वहीं शुक्रवार को मीरपुर कैंट इलाके का एक केस पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद सिटी में हॉटस्‍पाट्स की संख्‍या अब बढ़कर 22 हो गई है।

मदरसा छात्रों को क्वाॅरंटीन कर दिया गया

कुली बाजार मदरसा से कई पॉजिटिव केस मिलने के बाद इलाके में आवश्‍यक कार्रवाई की जा रही है। मुख्‍य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक शुक्ला के मुताबिक इन मदरसा छात्रों को क्वाॅरंटीन कर दिया गया था। अब उन्हें सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। इसके अलावा कोरोना वायरस के इन पाॅजिटिव केसेज के संपर्क में आए लोगों की भी काफी तेजी से तलाश की जा रही है। कानपुर में अब तक वायरस से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इलाज के जरिए इस महामारी से करीब 9 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

कोरोना पेशेंट्स की मॉनिटरिंग तेज कर दी

बता दें कि कोरोना पेशेंट्स के लगातार बढ़ते नंबर्स को देखते हुए स्टेट के साथ ही सेंट्रल गवर्नमेंट ने भी कोरोना पेशेंट्स की मॉनिटरिंग तेज कर दी है। एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस एपीआई और जीआईएस की हेल्प से ऐसा पॉसिबल हो सका है। देश के 17 स्मार्ट सिटीज में इसका यूज भी शुरू कर दिया गया है। कानपुर में भी स्मार्ट सिटी के तहत बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से इसका ट्रायल पूरा किया जा चुका है।

National News inextlive from India News Desk