मेरठ (आईएएनएस)। मेरठ पुलिस ने एक मोबाइल फोन निर्माण कंपनी और उसके सेवा केंद्र के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें पाया गया कि देश में 13,500 से अधिक मोबाइल फोन एक ही IMEI पर चल रहे थे। IMEI (अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान) डिवाइस की पहचान करने के लिए उपयोग किया जाने वाला नंबर है। यह मामला तब सामने आया जब एक पुलिस कर्मी ने जांच के लिए साइबर अपराध सेल के कर्मचारियों को अपना मोबाइल फोन दिया, क्योंकि मरम्मत के बाद भी फोन ठीक से काम नहीं कर रहा था।

13,500 मोबाइल एक ही आईएमईआई नंबर पर

मेरठ एसपी सिटी अखिलेश एन सिंह ने कहा कि साइबर सेल ने पाया कि लगभग 13,500 अन्य मोबाइल फोन भी उसी IMEI पर चल रहे थे। उन्होंने कहा कि मामला एक गंभीर सुरक्षा मुद्दा था। सिंह ने कहा, "पहली नजर में यह बड़ी लापरवाह दिखती है। मोबाइल फोन कंपनी और अपराधी इसका फायदा उठा सकते हैं।" उन्होंने कहा कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और विशेषज्ञों की एक टीम को इस मामले को देखने के लिए बुलाया गया है।

National News inextlive from India News Desk