- 250 स्विस कॉटेज बनाई गई टेंट सिटी में

- 50 सुपर लग्जरी कॉटेज बनाए गए

- 200 डीलक्स कॉटेज बनाए गए

- 9500 रुपये किराया प्रतिदिन डीलक्स कॉटेज का

- 14,500 रुपये किराया प्रतिदिन सुपर लग्जरी कॉटेज का

- देशी-विदेशी कंपनियों के प्रतिनिधियों के ठहरने के लिये बसाई गई टेंट सिटी में 250 स्विस कॉटेज तैयार

-एक्सपो में पहुंचने लगे सैन्य हथियार, सुरक्षा के लिये बनाए गए पांच थाने व 20 चौकियां

pankaj.awasthi@inext.co.in

LUCKNOW : डिफेंस एक्सपो-2020 शुरू होने में अब चंद रोज ही बाकी हैं। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। एक्सपो में शामिल होने के लिये देश-विदेश से आ रहे कंपनियों के डेलीगेट्स के लिये बसाई गई टेंट सिटी में तैयार की गई स्विस कॉटेज बेहद आलीशान हैं। 14500 रुपये प्रतिदिन किराये वाली यह स्विस कॉटेज में सुविधा का आलम यह है कि यह किसी फाइव स्टार होटल को भी मात दे दें। वहीं, एक्सपो में शामिल होने के लिये सैन्य आयुध सामानों का पहुंचना भी शुरू हो गया है। प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहे डिफेंस एक्सपो की सुरक्षा के लिये पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं।

कॉटेज में रहने पर होगा अद्भुत अहसास

एक्सपो में शामिल होने के लिये आ रहे डेलीगेट्स के लिये अवध विहार कॉलोनी में टेंट सिटी बसाई गई है। इस टेंट सिटी में कुल 250 स्विस कॉटेज बनाई गई हैं। इनमें 50 सुपर लग्जरी कॉटेज और 200 डीलक्स कॉटेज हैं, जिसमें रात गुजारने पर अद्भुत अहसास होगा। इन कॉटेज को डिफेंस एक्सपो की वेबसाइट या मोबाइल एप पर डिटेल भरकर बुक कराया जा सकता है।

बॉक्स

सुपर लग्जरी कॉटेज- किराया 14500 प्रतिदिन

-लिविंग एरिया में टावर एसी

-ऑयल ब्लोअर

-लग्जरी सोफा सेट

-रीडिंग टेबल

-लग्जरी डबल बेड

-ड्रेसिंग टेबल

-टेबल लैंप

-नाइट लैंप व चार्जिग प्लग

-नाइट गाउन व टॉवेल्स

वॉशरूम में-

-इटैलियन वॉश बेसिन

-इटैलियन वन पीस कमोड

-बाथ शावर

-ब्रांडेड टायलेटरी आइटम्स

बॉक्स

डीलक्स कॉटेज- किराया 9500 रुपये प्रतिदिन

-लिविंग एरिया में विंडो एसी

-ऑयल ब्लोअर

-सोफा सेट

-रीडिंग टेबल

-डबल बेड

-टेबल लैंप

-नाइट लैंप व चार्जिग प्लग

वॉश रूम में-

-इटैलियन वॉश बेसिन

-इटैलियन वन पीस कमोड

-बाथ शावर

-ब्रांडेड टायलेटरी आइटम्स

पहुंचने लगे सैन्य आयुध सामान

डिफेंस एक्सपो में सैन्य आयुध सामानों का पहुंचना शुरू हो गया है। मंगलवार रात राजस्थान से अर्जुन टैंक, 155 एमएम धनुष तोप व कानपुर से 155 एमएम सारंग तोप ट्रक में लोड होकर पहुंच गयी। डीआरडीओ द्वारा विकसित अर्जुन टैंक में 120 मिमी में एक मेन राइफल्ड गन है, जिसमें भारत में बने आर्मर पेअरसिंग फिन स्टेबलाइज्ड डिस्कार्डिंग सेबट एमुनीशन का प्रयोग किया जाता है। इसमें पीकेटी 7.62 मिमी कोएक्सिल मशीन गन और एनएसवीटी 12.7 मिमी मशीन गन भी है। यह 1400 हार्सपावर के एक एमटीयू डीजल इंजन द्वारा संचालित है। इसकी अधिकतम गति 67 किमी प्रति घंटा है। वहीं, धनुष भारतीय सेना की 155 मिमी टोड होवित्जर तोप है। यह पूरी तरह देश में ही निर्मित है, लेकिन डिजाइन बोफोर्स होबित्स एफएच 77 पर आधारित है। यह कंप्यूटराइज्ड तोप है, जिसमें गोला खुद ब खुद लोड होता है। इसी तरह सारंग तोप भी पूरी तरह स्वदेशी है। इसे कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बनाया जा रहा है।

बॉक्स।

सुरक्षा के चाक चौकबंद इंतजाम

डिफेंस एक्सपो में सुरक्षा के लिये यूपी पुलिस ने खास रणनीति तैयार की है। इसके सुरक्षा की कमान एडीजी जोन एसएन साबत संभालेंगे। पूरे डिफेंस एक्सपो आयोजन स्थल व टेंट सिटी को पांच अस्थायी थाना क्षेत्रों में बांटा गया है। हर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर होंगे। हर थाने के अंडर चार पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं। इन थानों व पुलिस चौकियों के लिये डेडिकेटेड फोर्स की मांग का प्रस्ताव भेज दिया गया है।