मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: शुक्रवार को विदेशी बाजारों में रहे पॉजिटिव रुख के बीच इंडियन स्‍टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और भारती एयरटेल में तेजी के कारण इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती देखने को मिली। पिछले दिन यानि गुरुवार के कारोबार में हुई भारी गिरावट से उबरते हुए 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 260.30 अंक या 0.36 प्रतिशत चढ़कर 72,664.47 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 542.37 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 72,946.54 पर पहुंच गया था, हालांकि ऑफ्टरनून सेशन में सेंसेक्‍स ने अपनी आधी बढ़त खो दी। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 97.70 अंक या 0.44 प्रतिशत चढ़कर 22,055.20 पर पहुंच गया।

Stock Market Today 10th May BSE Gainers and losers

सभी टॉप गेनर्स 2 परसेंट से अधिक उछले
सेंसेक्स में पावर ग्रिड, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल 2 परसेंट से अधिक उछले, जबकि आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा मोटर्स 1 परसेंट से अधिक तेजी के साथ टॉप गेनर्स में शामिल रहे। दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक शुक्रवार को पिछड़ गए। विदेशी बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग प्रॉफिट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। और अमेरिका का वॉल स्ट्रीट गुरुवार को ग्रीन जोन में समाप्त हुआ। बता दें कि ग्‍लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत चढ़कर 84.22 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 6,994.86 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

Business News inextlive from Business News Desk