एडजेस्टेबल लैपटॉप स्टैंड

अगर आपको लैपटॉप पर काम करते वक्त बार-बार पोजशिन चेंज करते है, तो ये प्रोडक्ट् आपके लिए ही है। आप सीधे लेट कर भी अपने लैपटॉप पर आसानी से काम कर पाएंगे।

इन स्‍मार्ट प्रोडक्‍ट्स को आप जरूर खरीदना चाहेंगे

कॉफी स्टेंसिलस

इसके जरीए आप अपनी कॉफी पर तरह-तरह की आर्ट बना पाएंगे।

इन स्‍मार्ट प्रोडक्‍ट्स को आप जरूर खरीदना चाहेंगे

स्पेस कांस्टेलेशन एलईडी चेयर

कोई बात नहीं अगर आप नासा के लिए क्वालिफाई नहीं हो पाएं है। अब आप अपना यूनिवर्स खुद खरीद सकते है। जी हां ये चेयर आपको यूनिवर्स में होने का अनुभव देगी। इसमें हजारों एलईडी लगी हुई है जो आपको एक एस्ट्रोनॉट होने का अनुभव देगा।

इन स्‍मार्ट प्रोडक्‍ट्स को आप जरूर खरीदना चाहेंगे

अपसाइड डाउन वाइन ग्लास

इस वाइन ग्लास में आप उल्टे साइड से वाइन पी सकेंगे। लोग जब आपको इस ग्लास में पीते देखेंगे तो जरूर सोचेंगे की आप को चढ़ गई है।

इन स्‍मार्ट प्रोडक्‍ट्स को आप जरूर खरीदना चाहेंगे

वॉटरप्रूफ सॉक्स

अब गीले मोजो का झंझट खत्म। बारीश में भी आपके मोजे गीले नहीं होंगे। ये मोजे तो आपके पास जरूर होने चाहिए।

इन स्‍मार्ट प्रोडक्‍ट्स को आप जरूर खरीदना चाहेंगे

बीर्यड शेपिंग टूल

दाढ़ी रखना बहुत से आदमियों को पसंद होता है, पर इसको मेंटेन काना काफी मुश्किल होता है। अब इस मुश्किल को आसान बनाएगा ये शेप टूल।

इन स्‍मार्ट प्रोडक्‍ट्स को आप जरूर खरीदना चाहेंगे

हेयर ब्रश जो खुद ही साफ हो जाता है

अगर आप उन लोगो की लिस्ट में शामिल है जिनको कंगा साफ करने में काफी आलस आता है तो खुश हो जाइए, क्योंकि बाजार में अब ऐसा हेयर ब्रश आ गया है जो खुद-ब-खुद साफ हो जाएगा। इस ब्रश में ऐ इन-बिल्ट रिट्रैक्शन टेक्नोलॉजी है जिससे ये आसानी से साफ हो जाएगा।

इन स्‍मार्ट प्रोडक्‍ट्स को आप जरूर खरीदना चाहेंगे

पेट हेयर पेंट

अब तो आप अपने पालतू जानवर के भी बाल कलर कर सकते है। जी हां इस हेयर पेंट के साथ आप अपने पालतू जानवर को फंकी लुक दे सकते है। इसमें कोई भी टॉक्सिक एलीमेंट्स नहीं है और इससे आपके पालतू को कोई भी नुकसान नहीं होगा।

इन स्‍मार्ट प्रोडक्‍ट्स को आप जरूर खरीदना चाहेंगे

गेम ऑफ थ्रोन्स कार्ड

पत्ते खेलना ज्यादातर लोगों का पसंदीदा पास्ट टाइम होता है। अब ये कार्डस कुछ नए अंदाज में भी आ गए हैं। गेम ऑफ थ्रोन्स के लवर्स के लिए ये एक ट्रीट की तरह हैं।

इन स्‍मार्ट प्रोडक्‍ट्स को आप जरूर खरीदना चाहेंगे

सिगरेट ट्रैकिंग स्मार्ट लाइटर

ये स्मार्ट लाइटर आपको बताएगा कि आपने दिनभर में कितनी स्मोकिंग की हैं। इसमें एक इन-बिल्ट डिस्प्ले है जो आपकी स्मोकिंग को ट्रैक करेगी। ये डिस्प्ले आपके फोन के 'Quitbit' एप से जुड़ जाएगा और आपको फीडबैक देता रहेगा।

इन स्‍मार्ट प्रोडक्‍ट्स को आप जरूर खरीदना चाहेंगे

ऑफिस चेयर वर्कआउट डिवाइस

अब काम करते-करते आप इस चेयर पर बैठ कर वर्कआउट भी कर पाएंगे। इससे आपका काम भी होता रहेगा और हेल्थ भी मेंटेन रहेगी।

इन स्‍मार्ट प्रोडक्‍ट्स को आप जरूर खरीदना चाहेंगे

बैकपैक कूलर चेयर

ये सबसे मजेदार ट्रैवेलिंग गैजेट है। इसमें आप अपना सारा सामान रख सकते हैं। ये आपके स्नैक्स घंटो फ्रेश भी रखता है।

इन स्‍मार्ट प्रोडक्‍ट्स को आप जरूर खरीदना चाहेंगे

वर्ल्ड मैप टेम्पोररी टैटू

अगर आपको अपना ट्रैवेलिंग पैशन फ्लांट करना है तो इस अस्थायी टैटू बनवाकर आप ऐसा कर पाएंगे।

इन स्‍मार्ट प्रोडक्‍ट्स को आप जरूर खरीदना चाहेंगे

कारपेट चेयर

हमने कारपेट और मैट देखी है, पर कारपेट चेयर पहली बार देखी है। इक कारपेट चेयर बनााने के लिए नार महीनें का समय लगता है। ये ऐसी दखिती है मानो हवा में तैर रही हो।

इन स्‍मार्ट प्रोडक्‍ट्स को आप जरूर खरीदना चाहेंगे

वाई-फाई डॉग डिस्पेंसर

अब दूर होकर भी आप अपने डॉग को खाना खिला पाएंगे। गे। इसके लिए बस आपको एक एप डाउंलोड करना पड़ेगा और इस डिस्पेंसर से कनेक्ट करना पड़ेगा और बस फिर आराम से आप अपने डॉ्ग को दूर रह कर भी खाना खिला पांएगे।

इन स्‍मार्ट प्रोडक्‍ट्स को आप जरूर खरीदना चाहेंगे

Interesting News inextlive from Interesting News Desk