मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
जर्मनी के बावरिया में बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट हुआ है। घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब सात बजे हुई। हादसे में चार यात्रियों की मौत की खबर है। हालांकि, अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। ट्रेन में पर्यटकों सहित सैकड़ों यात्री सवार थे। घायलों को एयरलिफ्ट करके नजदीकी अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है। 

German train crash

ट्रैक से उतरी ट्रेनें
होल्जकिरचेन-रोसेनहेम रूट पर दो यात्री ट्रेनें ट्रैक से उतरकर टकरा गईं। इस ट्रेनों का संचालन डॉयचे बान (डीबी) द्वारा किया जाता है। फिलहाल ट्रैक को बंद कर दिया गया है। लेकिन ट्रेन ट्रैक से कैसे उतरीं ये अभी स्पष्ट नहीं है। अधिकारियों को आशंका है कि आपस में टकराने के बाद ये ट्रेनों पटरी से उतरी हैं। घायलों में 15 की स्थिति अति गंभीर है, 40 की हालत नाजुक है और 45 से अधिक अन्य यात्री मामूली रूप से घायल हैं।

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk