नई दिल्ली (एएनआई)। देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के नए मामलों में बीते तीन दिन के बाद गिरावट दिखी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को सूचित किया कि पिछले 24 घंटों में भारत में कुल 15,388 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 77 लोगाें की माैतें हुईं। इस तरह से देश में संक्रमितों का आंकड़ा अब तक 1,12,44,786 पहुंच चुका है, और मृत्यु का आंकड़ा 1,57,930 हो गया है।

देश में कुल सक्रिय मामले 1,87,462

वहीं पिछले 24 घंटों में 16,596 सहित अब तक कुल 1,08,99,394 लोग ठीक हो चुके हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, अब तक कोरोना वायरस के लिए 22,27,16,796 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिनमें पिछले 24 घंटों में 7,48,525 शामिल हैं। देश में कुल सक्रिय मामले 1,87,462 हैं।

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

इन सक्रिय मामलों में कुछ का इलाज अस्पताल में तो कुछ का होम आइसोलेशन में हो रहा है। महाराष्ट्र ने पिछले 24 घंटों में 8,744 नए मामलों 9,068 डिस्चार्ज और 22 लोगों की मौत की सूचना दी। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 22,28,471 है, जिसमें 97,637 सक्रिय मामले शामिल हैं। मरने वालों की संख्या 52,500 है।

National News inextlive from India News Desk