टोरंटो (एपी)। कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में एक बड़ी घटना हुई। यहां एक शख्स पुलिस अधिकारी बनकर रिहायशी इलाके में घुसा और अचानक लोगों पर गोलियां बरसाने लगा। इस घटना में कुल 16 लोगों की मौत हुई। बताया जा रहा कनाडा इतिहास का यह सबसे बड़ा गोलीकांड हैं। हालांकि इसमें संदिग्ध शूटर की भी मौत हो गई है। मरने वालों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। यह घटना हैलिफैक्स से लगभग 100 किलोमीटर उत्तर में, पोर्टापिक के छोटे से ग्रामीण इलाके में हुई जहां घर के अंदर और बाहर कई शव पाए गए।

हमलवार भी मृत पाया गया

पुलिस ने हमलावर की पहचान 51 साल के गैब्रियल वोर्टमैन के रूप में की है, जो पोर्टापिक में रह रहा था। अधिकारियों ने मुताबिक, हमलवार पुलिस की वर्दी पहनकर आया था। यही नहीं वह जिस कार से यहां पहुंचा, उसे भी कनाडा की पुलिस कार की तरह बनाया था ताकि कोई उस पर शक न करे। पुलिस ने पहले घोषणा की कि उन्होंने हॉर्टैक्स के बाहर एनफील्ड के एक गैस स्टेशन पर वोर्टमैन को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में कहा कि उसकी मृत्यु हो गई। हालांकि हमलवार कैसे और कहां मरा, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

कनाडा का सबसे बड़ा गोलीकांड

आरसीएमपी के प्रवक्ता डैनियल ब्रिएन ने पुष्टि की कि संदिग्ध के अलावा 16 लोग मारे गए थे। जो पुलिस कर्मी इस हमले में मरा है, वह एक महिला है उसकी पहचान कांस्टेबल हेइडी स्टीवेन्सन के रूप में की गई, जो दो बच्चों की मां थी। इस हमले में एक अन्य अधिकारी भी घायल हो गया। बता दें कनाडा इतिहास में यह अभी तक का सबसे बड़ा गोलीकांड है। इससे पहले एक बंदूकधारी मार्क लेपिन ने 1989 में मॉन्ट्रियल के इकोले पॉलीटेक्निक कॉलेज में 14 महिलाओं की हत्या कर दी। मगर इस बार मरने वालों का आंकड़ा 16 है।

International News inextlive from World News Desk