टेक्सास में एक अनोखे बच्चे का जन्म हुआ है. दरअसल आम बच्चों के कंपैरिजन में इस बच्चे का वजन काफी ज्यादा है. इस बच्चे का वजन 16 पाउंड यानी 7.3 किलोग्राम है. जामाइकल नाम के इस बेबी ब्वॉय की मां का नाम जैनेट जॉनसन है. जैनेट ने इस बच्चे को लांगव्यू के गुड शेफर्ड हॉस्पिटल में सिजैरियन ऑपरेशन के जरिए जन्म दिया.

यह बच्चा बहुत भारी है

डॉक्टर जॉन किर्क ने डिलीवरी से दो हफ्ते पहले बच्चे के वेट के बारे में अनुमान लगाया था कि यह 12 या 13 पाउंड (करीब 1.8 किलोग्राम) का होगा. मगर जामाइकल का वेट देखकर डॉक्टर भी सरप्राइज्ड हो गए. डॉक्टर ने दावा किया कि उन्होंने जितने भी बच्चों की डिलीवरी कराई है उनमें जामाइकल सबसे बड़ा है. डॉक्टर किर्क ने बच्चे का वजन ज्यादा होने की वजहों के बारे में भी बताया.

International News inextlive from World News Desk