नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में 18 से अधिक जवानों की जांच रविवार को कोरोना पाॅजिटिव निकली है। सीआईएसएफ ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से उनके 18 जवान और संक्रमित हो गए हैं। इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने वाले सीआईएसएफ जवानों की कुल संख्या अब तक 64 तक पहुंच गई है।

सुरक्षा बलों ने लाॅकडाउन में प्रभावित हुए लोगों की मदद की

कोरोना वायरस के फ्रंटलाइन वाॅरियर्स में सीआईएसएफ जवान भी हैं। दरअसल ये सुरक्षा बल कोरोना महामारी के दौरान उन लोगों की मदद के लिए आगे आते रहे जो लाॅकडाउन में प्रभावित हुए हैं। अब सीआईएसएफ के खुद ही 18 जवान इससे संक्रमित हैं। बता दें कि देश भर में दिन पर दिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ये आंकड़ा अब 60000 के पार पहुंच गया है।

देश भर में संक्रमितों का आंकड़ा 60000 के पार पहुंचा

स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो एएनआई के मुताबिक रविवार को देश भर में कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या बढ़कर 62939 हो गई है। इनमें 19358 मरीज ठीक, डिस्चार्ज या माइग्रेट कर चुके हैं। वहीं देश में एक्टिव केसेज की कुल संख्या 41,472 बताई जा रही है। जबकि संक्रमण के कारण देश में मौतों की संख्या रविवार सुबह 2,109 तक पहुंच गई है।

National News inextlive from India News Desk