पहचान छिपाने के लिए उसे किया गया गंजा
बच्ची की पहचान को छिपाने के लिए उसे पूरी तरह से गंजा कर दिया गया था. बच्ची के मिलने की सूचना एक लड़के ने उसके मां-पापा को फोन पर दी. बच्ची के मिलने के बाद उनके माता-पिता ने मीडिया और सोशल मीडिया को धन्यवाद कहा है.

बीते रविवार को गई थी इंडिया गेट घूमने
बता दें कि जाह्नवी पिछले रविवार को अपने अभिभावकों के साथ इंडिया गेट घूमने गई थी, जहां से वह लापता हो गई थी. उसकी तलाश में अपराध शाखा और विशेष प्रकोष्ठ की कई टीमें लगी हुईं थीं. सोशल मीडिया में जाह्नवी की खोज में कैंपेन भी चला था, जिससे देश के हजारों लोग जुड़े थे.
 
गले में लटकी थी तख्ती  
दरअसल, जिस लड़के को यह बच्ची मिली, उसके मुताबिक बच्ची के गले में एक तख्ती लटकी थी. तख्ती पर उसका नाम जाह्नवी लिखा था और साथ ही यह भी लिखा था कि यह लड़की पिछले हफ्ते से इंडिया गेट से लापता हुई थी. तख्ती पर माता-पिता का फोन नंबर भी लिखा था. करीब रात सवा नौ बजे जाह्नवी के माता-पिता को फोन आया, जिसके बाद वे जनकपुरी डी-ब्लॉक पहुंचे. इस दौरान वह लड़का बच्ची को लेकर थाने पहुंच गया था, जहां पर कानूनी कार्रवाई की जा रही थी. देर रात खबर लिखे जाने तक बच्ची का मेडिकल नहीं हो सका था, इसलिए उसे उसके माता पिता को नहीं सौंपा जा सका था.
 
जिसके पास थी वह कहते थेः 'मम्मी-पापा कहने को'
माता-पिता से मिलने के बाद थाने में ही बच्ची ने पूछने पर अपनी तोतली भाषा में बताया कि वह एक जोड़े के पास थी जो उसे खुद को पापा और मम्मी बोलने को कह रहे थे. हालांकि, पुलिस ने इस विषय में अभी कुछ भी कहने से इनकार किया है. पुलिस के मुताबिक, तफ्तीश की जा रही है कि बच्ची इंडिया गेट से कैसे गायब हुई और एक हफ्ते के दौरान कहां, किसके पास रही. इससे पूर्व रविवार को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने जाह्नवी के संदर्भ में कोई भी सूचना देने पर 50 हजार रुपये का ऐलान किया था. बच्ची के मिलने के बाद उसके मामा ने कहा कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ और खुश है, जिससे ऐसा लगता है कि उसे बीते एक हफ्ते के दौरान अच्छे तरीके से रखा गया था.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk