आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभी तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन के तहत इस्लामाबाद से 1 दिन में करीब 300 संदिग्ध आतंकियों का अरेस्ट किया गया, जिसमें कि कुछ विदेशी भी शामिल हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को राजधानी में छेड़े गये अभियान में खोजी कुत्तों की 6 टीमें, सशस्त्र सेना वाहन, बम निरोधक दस्ते और कमांडो शामिल थे. इसके अलावा ऑपरेशन के दौरान कैपिटल टेरीटरी पुलिस, पाकिस्तान रेंजर्स और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने हथियार और गोला बारूद भी बरामद किये. हालांकि एक गुप्त पुलिस अधिकारी ने कहा, 'ये खुफिया जानकारी के आधार पर छेड़े गये अभियान थे, जो दो दोषी आतंकियों को फांसी दिये जाने के बाद आतंकियों से मिली धमकी को देखते हुये चलाये गये थे.

शरीफ का संकल्प
पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने आतंकवादी समूहों में बिना कोई भेद किये सभी आतंकवादी संगठनों को निशाना बनाने का संकल्प लिया. रेडियो पाकिस्तान ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि शरीफ ने यह टिप्पणी यहां चीनी शिष्टमंडल के साथ एक मुलाकात मे कही. शरीफ ने बैठक के दौरान चीनी शिष्टमंडल को बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान से आतंकवादियों को खदेड़ने के सैनय अभियान आपरेशन जर्ब-ए-अज्ब के बहुत सकारात्मक नतीजें निकले हैं.

आतंकवाद को जड़ से मिटाना होगा
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, हमारे सुरक्षाबल आतंकवाद के खात्मे के लिये सभी संभव कदम उठा रहे हैं. आसिफ ने कहा कि आतंकवाद को मदद पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संयुक्त कार्रवाई के बारे में आसिफ ने कहा कि, दोनों देशों को मिलकर काम करने की जरूरत है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि देश से आतंकवाद का खात्मा करने पर सभी राजनीतिक दल एक साथ हैं.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk