जहरीली शराब पीने से 32 की मौत

आजमगढ़ और मऊ जिलों में जहरीली शराब से 32 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले ग्रामीण हैं. इस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अख्तियार किया है. मामले में जिला आबकारी अधिकारी और थानाध्यक्ष समेत 11 को निलंबित किया गया है. घटना की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए गए हैं.

चोरी-छिपे कर दिया दाह संस्कार

आजमगढ़ के मुबारकपुर क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में जहरीली शराब से गुरुवार को पांच लोगों की मौत हुई थी, जो शुक्रवार को बढ़कर 28 तक पहुंच गई. गंभीर दशा वाले तीन लोगों को वाराणसी रेफर किया गया है. कई बीमारों का इलाज अभी चल रहा है. पता चला है कि कई मृतकों का दाह संस्कार पोस्टमार्टम से बचाने के लिए चोरी-छिपे भी कर दिया गया. इसी जहरीली शराब का सेवन करने वाले पड़ोसी जिले मऊ में चार लोग भी मौत के शिकार हुए हैं.

मरने वालों को पांच-पांच लाख रुपये

जहरीली शराब पीने से मरने वाले खेतिहर लोगों को किसान बीमा दुर्घटना के तहत पांच-पांच लाख रुपये तथा बिना खेत वालों को पारिवारिक योजना का लाभ प्रदान करने की घोषणा की है. पता चला है कि देसी तरीकों से तैयार शराब को पीने से यह हादसा हुआ. इस शराब को बनाने और उसकी आपूर्ति के लिए कौन लोग दोषी है. इसकी जांच शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में आबकारी विभाग और पुलिस की संलिप्तता की बात सामने आई है.

National News inextlive from India News Desk