पटना (आईएएनएस)। होली में एक बार फिर बिहार में जहरीली शराब का कहर बरपा है। होली के दिन से अब तक बिहार के तीन जिलों में जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मौतें भागलपुर जिले में हुईं जहां शनिवार सुबह से अब तक साहेबगंज और नारायणपुर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले गांवों के 22 लोगों की जहरीली शराब से मौत हो गई है। इसके अलावा बांका जिले में रविवार सुबह से अमरपुर थाना अंतर्गत विभिन्न गांवों के 12 और मधेपुरा में मुरलीगंज थाना क्षेत्र के गांवों में 3 लोगों की जान चली गई है।

पुलिस कर रही है जांच

मामले को संज्ञान में लेने के बाद बिहार पुलिस ने दावा किया कि ये रहस्यमयी मौतें हैं और मौतों के वास्तविक कारण की पहचान करने के लिए एक जांच चल रही है। बिहार पुलिस के अधिकारी गंगवार ने कहा, 'प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कुछ लोगों की मौत कथित तौर पर जहरीला शराब पीने से हुई थी। जबकि अन्य किसी तरह की बीमारी से पीड़ित थे। हम मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

सूचना के बाद भी नही की कार्रवाई

जहरीली शराब का सेवन करने के बाद पीड़ितों ने पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत की थी। इसके बाद पीड़ितों को भागलपुर, बांका और मधेपुरा के विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। भागलपुर के साहेबगंज के मूल निवासी कुमार गौरव ने बताया कि उन्होंने स्थानीय पुलिस को इलाके में शराब की बिक्री के बारे में सूचित किया था लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया था। यहां तक ​​कि जब कुछ पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पतालों में ले जाया गया था, तब भी गौरव ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

National News inextlive from India News Desk