गोरखपुर (ब्यूरो)। इसमें लोगों की पहली पसंद मसूरी है। वहीं कुछ लोगों ने चारधाम की यात्रा के लिए पैकेज प्लान बुक कराया है। नजदीक होने के कारण नेपाल जाने वालों की संख्या भी ज्यादा है। टूरिस्ट प्लेस पर जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। लोग प्लेन के टिकट बुक करा रहे हैं। नेपाल जाने वाले लोग टैक्सी या अपने साधन से यात्रा करने की तैयारी में हैं। एक अनुमान के मुताबिक करीब 10 हजार से ज्यादा फैमिली इस बार सैर-सपाटे पर जाने को तैयार है।

एक दिन में करिए अयोध्या भ्रमण

सिटी के कई टूर एंड ट्रेवल्स वालों ने अयोध्या के लिए पैकेज की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत सिर्फ एक दिन में वह अयोध्या का भ्रमण करा रह हैं। रनवे ट्रेवल्स के जफर इकबाल ने बताया कि अयोध्या के लिए प्रति टूरिस्ट एक हजार रुपये लिए जाते हैं जो टूरिस्ट को एक दिन में कार से अयोध्या भ्रमण करा कर वापस ले आते हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही अयोध्या भ्रमण के लिए एक और पैकेज की तैयारी की जा रही है, जिसमें भ्रमण के साथ स्टे के साथ ही खाने की सुविधा होगी।

विदेश जाने से बच रहे हैं टूरिस्ट

टूर एंड ट्रेवल एजेंसी संचालकों ने बताया कि इस साल ज्यादातर लोग इंडिया में ही घूमने के लिए तैयारी की है। बताया कि हर साल लोग थाइलैंड, मलेशिया, सिंगापुर आदि देशों में जाते थे, लेकिन इस समय दुनिया के कई देशों में वार की तैयारी चल रही रही है, ऐसे में लोग विदेशों के पैकेज लेने से बच रहे रहैं।

टूरिस्ट प्लेस के लिए ये है पैकेज

स्थान पैकेज

मसूरी-10 हजार रुपये (दो रात तीन दिन)

लेह लद्दाख-32 हजार रुपये प्रति व्यक्ति (छह रात सात दिन)

जम्मू-कश्मीर-22 हजार रुपये प्रति व्यक्ति (छह रात सात दिन)

-शिमला-कुल्लू-मनाली-20 हजार रुपये प्रति व्यक्ति (छह रात सात दिन)

नैनीताल-10 हजार रुपये प्रति व्यक्ति (दो रात तीन दिन)

नेपाल-15 हजार रुपये प्रति व्यक्ति (चार रात पांच दिन)

चारधाम यात्रा-28 हजार रुपये प्रति व्यक्ति (10 से 12 दिन)

ज्यादातर लोग गर्मी की छुट्टियों के लिए हिल स्टेशनों पर जाने की बुकिंग करा रहे हैं। जिन हिल स्टेशनों पर जाने की सबसे ज्यादा बुकिंग हो रही है उनमें मसूरी और नैनीताल है। इसके साथ ही लोग नेपाल भी जा रहे हैं।

जफर इकबाल, रनवे ट्रैवल संचालक

हिल स्टेशनों में नैनीताल और नेपाल के अलावा मसूरी और कुल्लू-मानाली की बुकिंग सबसे अधिक हो रही है। जम्मू कश्मीर और मां वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जाने वालों की तादात भी बढ़ी है।

अविनाश त्रिपाठी, टूर एंड टै्रवल्स संचालक

इस बार गर्मी की छुट्टियों में मसूरी और नैनीताल जाने का प्लान बनाया है, इसके लिए बुकिंग भी करा ली है। पिछले से साल शिमला और कुल्लू मनाली गया था।

मनीष शर्मा, बशारतपुर

वैसे तो लगभग सभी हिल स्टेशनों पर घूमने के लिए जा चुका हूं, नेपाल की सैर बाकी थी, ऐसे में इस साल पूरे परिवार के साथ पोखरा और काठमांडू घूमने जाउंगा।

मनोज त्रिपाठी, बैंक रोड