ब्रिटेन के फ्रंटलाइन फाइटर जेट यूरोफाइटर टाइफून ने इंडियन एयरफोर्स के सुखोई को पछाड़ दिया है. ऐसा दोनों देशों के बीच हुए ज्वॉइंट एक्सरसाइजेज के दौरान हुआ है. ब्रिटेन के एयर चीफ स्टीफन डाल्टन के दावे के मुताबिक डिफरेंट बाइलैटरल एक्सरसाइजेज में रॉयल एयरफोर्स (आरएएफ) का यूरोफाइटर टाइफून रशिया में डेवलप किए गए और इंडिया में बने सु-30एमकेआई से बीस साबित हुए हैं. हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि दोनों के बीच टेक्नोलॉजी को लेकर बहुत फर्क है. गौरतलब है कि टायफून इंडिया के 10.4 बिलियन डॉलर के कॉम्बैट जेट्स टेंडर के लिए शॉर्टलिस्टेड है.

‘typhoon beats sukhoi'

टाइफून का जवाब नहीं

डाल्टन ने इस बात के भी संकेत दिए कि आईएएफ के पास मौजूद सुखोई, मिग और मिराज का टाइफून से कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने कहा कि इंडिया को जो कुछ अभी तक मिला है वह कहीं से भी टाइफून के बराबर नहीं है. टाइफून परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी में काफी अलग है. हालांकि उन्होंने कहा कि यह क्रिटिसिज्म नहीं है. दरअसल टाइफून नेक्स्ट जेनरेशन का प्रोडक्ट है. डाल्टन हाल ही में हुए रॉयल इंटरनेशनल एयर टैटू मिलिट्री एयर शो के दौरान आरएएफ बेस पर रिपोर्टर्स से बात कर रहे थे. ब्रिटिश टायफून और सुखोई 2007 में ब्रिटेन के वैडिंगटन में हुए इंद्रधनुष एक्सरसाइज में शामिल थे. इसके अलावा 2010 में कलाइकुंडा में हुई ज्वॉइंट एक्सरसाइज में भी दोनों थे.

typhoon

... तो वह झूठ था

ताज्जुब की बात यह है कि 2007 में आईएएफ ने दावा किया था कि टायफून के आगे सुखोई की परफॉर्मेंस से आरएएफ काफी कन्विंस हुई है. इंडियन डिफेंस मिनिस्ट्री की जुलाई 2007 में इंद्रधनुष के बाद की रिलीज के मुताबिक आरएएफ पायलट्स सुखोई की परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस हुए थे. जितना उन्होंने उसके बारे में पढ़ा और सुना उससे बेहतर पाया था. हालांकि सच यह था कि आईएएफ पायलट्स टायफून से काफी ज्यादा इंप्रेस थे.

Sukhoi

चलता रहेगा रिश्ता

हालांकि डाल्टन ने इंडियन एयरफोर्स द्वारा अपने पायलट्स को ट्रेनिंग देने के तरीके की तारीफ की. उन्होंने आईएएफ की तारीफ करते हुए कहा कि यह काफी बेहतर है. उन्होंने कहा कि आईएएफ क्रू दुनिया की किसी भी क्रू से ज्यादा चालाक और बुद्धिमान है. डाल्टन ने कहा कि आरएएफ और आईएएफ के बीच को-ऑपरेशन चलता रहेगा. ब्रिटेन के लिए इस रिश्ते की काफी वैल्यू है.

National News inextlive from India News Desk