बडगाम (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में इन दिनों आतंकियों व उनके सहयोगियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चल रहा है। सुरक्षाबलों को मंगलवार को बडगाम इलाके में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सहयोगियों की गुप्त सूचना मिली थी। इस पर बडगाम पुलिस और सेना 53 आरआर ने बीयरवा बडगाम के पेठकूट इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दाैरान लश्कर के 4 आतंकी साथियों को पकड़ा। पुलिस ने कहा कि उनकी पहचान शकील अहमद वानी, शोकात अहमद, अकीब मकबूल खान और अजाज अहमद डार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह समूह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़ा था और क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों को आश्रय और रसद सहायता प्रदान करने में शामिल था।
भारतीय सेना ने 2 ठिकानों पर छापेमारी की
इसके अलावा सुरक्षा बलों ने कुछ गोला-बारूद भी बरामद किए जिनमें एके -47 राउंड (24), 5 डेटोनेटर और उसके साथ घातक सामग्री शामिल हैं। उनके खिलाफ बीरवाह पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया था। वहीं मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के बारामुला के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय सेना ने करीब 7 घंटे की व्यापक खोज के बाद 2 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दाैरान सेना की सर्च टीम ने हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा कैश बरामद किया। इस दाैरान सर्च टीम ने 5 एके सीरीज राइफलें, 6 पिस्तौल, 21 ग्रेनेड, 2 यूबीजीएल ग्रेनेड और 2 केनवुड रेडियो सेट बरामद किया था।

National News inextlive from India News Desk