देश भर में सर्तैकता और सुरक्षा
खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारियों के आधार पर आतंकियो के खतरनाक इरादों का सामना करने के लिए दिल्ली, गुजरात, यूपी समेत सभी सीमावर्ती राज्य हाईअलर्ट पर हैं। गुजरात में तो एनएसजी के चार टीमें पहले से ही भेज दी गई हैं। दिल्ली में मेट्रो एवं अन्य प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने आज के हाई टेरर अलर्ट को देखते हुए पेट्रोलिंग और भी सख्त कर दी है।

गुजरात पर निशाना
इस बीच लग रहा है कि इस बार आतंकियों की निगाह गुजरात पर टिकी हुई है। इसीलिए गुजरात में 10 संदिग्ध आतंकवादियों के प्रवेश करने की खुफिया रिपोर्ट के बाद शिवरात्रि के पर्व के मौके पर गुजरात के सभी मंदिरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महा शिवरात्रि के दौरान विशेषकर लाखों श्रद्धालु जूनागढ़, सोमनाथ और अन्य मंदिरों में जाते हैं। ऐसे में इन मंदिरों के लिए भी हाई अलर्ट किया गया है। पाकिस्तानी एनएसए की ओर से आतंकी खतरे का यह अलर्ट भारत के एनएसए अजीत डोभाल को दिया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों देशों के बीच इस तरह का इंटेलिजेंस इनपुट्स साझा किया गया है। इसके बाद एनएसजी की एक टीम को गुजरात भेज दिया गया है।

Anandiben Patel

मुख्यमंत्री ने दिया सुरक्षा का आश्वासन
इंटेलीजेंस ब्यूरो के इनपुट के आधार पर गुजरात सहित देश के अन्य राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है। लश्कर के 8 से 10 आतंकी समुद्री सीमा के जरिए भारत में घुसकर रक्षा और परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं। राज्य की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने आश्वस्त किया है कि हमने सुरक्षा के मद्देनजर सभी जरुरी कदम उठाए हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।

इस संबंध में आईजी एके जडेजा ने जानकारी देते हुए कहा कि 8 से 10 आतंकी गुजरात में दाखिल हो चुके हैं। इनका संबंध लश्कर या जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन से हो सकता है।उन्होंने कहा कि बीएसएफ, पुलिस और तटरक्षक बल की टीम इन सूचनाओं के आधार उन लोगों की खोजबीन में जुट गई हैं जो जमीन या फिर समंदर के रास्ते से राज्य की सीमा में घुसे हैं। गुजरात में आतंकी अलर्ट के चलते रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और गुजरात में हाई एलर्ट की वजह से महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमनाथ मंदिर में होने वाले सभी कार्यक्रम रद कर दिए गए हैं। इस बीच, एनएसजी की चार टीमें गुजरात पहुंच गई हैं।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk