आज वंडर गर्ल चुकी

यूपी की राजधानी लखनऊ में रहने वाली चार साल, आठ महीने और 21 दिन की अनन्या का कोई जवाब नहीं है। जिस उम्र में बच्चे किताबें पढ़ना सीखते हैं उस उम्र में वह बच्ची यूपी की बोर्ड परीक्षा देने की तैयारी कर रही है। वंडर गर्ल के रूप में अनन्या आज चार साल की उम्र में कक्षा 9 में अधिकारिक रूप से दाखिला ले चुकी है। वह काफी अच्छी हिन्दी बोलने के साथ ही किताबों को अच्छे से पढ़ जाती है।

4 साल की अनन्‍या को मिला नौवीं में एडमिशन

लिमका बुक की कोशिश

इस संबंध में शिक्षा अधिकारी उमेश त्रिपाठी का कहना है कि यह बच्ची काफी तेज है। इसकी प्रतिभा को देखते हुए ही इसका एडमिशन इतनी ऊंची कक्षा में हुआ है। अब यह बच्ची अपना नाम लिमका बुक में दर्ज कराने की कोशिश कर रही है। वहीं इस बच्ची के शानदार परफारमेंस को देखते हुए उसके पैरेंट्स भी काफी खुश है। अनन्या के पिता तेज बहादुर बाबासाहेब भीमराव अंबेदकर विश्वविद्यालय के सफाई में अस्सिटेंट सुपरवाईजर हैं।

4 साल की अनन्‍या को मिला नौवीं में एडमिशन

रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी

तेज बहादुर का कहना है कि अनन्या नौ महीने की उम्र से रामायण और सुंदरकांड पढ़ सकती है। अनन्या की बहन और उसका भाई भी कुछ ऐसा ही करिश्मा कर चुके है। अनन्या का बड़ा भाई शैलेंद्र भी महज 14 साल की उम्र में ही बीसीए कर चुका है। वहीं उसकी बहन सुषमा ने 2007 में सात साल की उम्र में बोर्ड परीक्षा पास की है। अब वह यह रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk