लक्ष्य निर्धारित किया

केंद्र सरकार का कहना है कि एनर्जी एफिसियंशी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा काफी तेजी से ऊर्जा बचाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। आज देश में एलईडी बल्ब जलने से काफी अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। एनर्जी एफिसियंशी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा वितरित किए गए 5 करोड़ एलईडी बल्ब अब तक वितरित किए हैं। जिससे अब तक करीब बिजली बिल में 2500 करोड़ रुपये की बचत हुई है। ऐसे में अब सरकार ने इसे और व्यापक स्तर पर फैलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अब अगले दो महीने में ही पूरे देश में करीब और 5 करोड1 एलईडी बल्ब वितरित किए जाएंगे। जिससे कि जिन घरों में अभी महज ट्रायल के रूप में ये एलईडी बल्ब लगे हैं। वहां पर ये अपने पूरे वर्चस्व के साथ अब दिखाई। इससे जनता को भी फायदा होगा।

सलाना बिजली बचत

आगामी दो महीने में 5 करोड़ एलईडी बल्ब देश भर में लगने से यह संख्या करीब दोगुनी होकर 10 करोड़ पर पहुंच जाएगी। जिससे अगर सलाना बिजली बचत को देखा जाए तो यह 45,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। सरकार का कहना है कि इन बल्बों के इस्तेमाल से प्रदूषण भी काफी हद तक कम हो रहा है। इन पांच करोड़ बल्बों के इस्तेमाल से रोजाना करीब 15000 टन कार्बन डाय ऑक्साइड का उत्सर्जित नहीं हो पा रहा है। बताते चलें बीते साल सरकार ने एनटीपीसी, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन और पावरग्रिड की संयुक्त उद्यम कंपनी एनर्जी एफिसियंशी सर्विसेज की स्थापना की थी। जिसके तहत ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं के क्रियान्वयन को सुगम बनाने की दिशा में काम होना था।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk