यकीन नहीं होगा,बच्‍चे भी बना सकते हैं ऐसी-ऐसी चीजें
1. Smart school bag :
आर्यन तंवर जो क्लॉस 7 में पढ़ता है उसने एक स्मॉर्ट स्कूल बैग तैयार किया है। यह बैग बच्चों को बता देगा कि कौन सी पर्टिकुलर बुक आपको क्लॉस में ले जानी है, साथ ही टाइमटेबल के हिसाब से यह आपको बुक भी रिमांइड कराता रहेगा। यह पूरी तरह से Radio Frequency Identification (RFID) पर बेस्ड है जो बुक को डिटेक्ट कर लेता है।

यकीन नहीं होगा,बच्‍चे भी बना सकते हैं ऐसी-ऐसी चीजें
2. TRAECY :
क्लॉस 12 में पढ़ने वाले दो छात्र श्रेयस किशोर और प्रंशू मलिक ने एक ऐसा सिस्टम क्रिएट किया है जो शहर में पॉल्यूशन लेवल तो जाचेंगा ही साथ ही इसको कम करने के उपाय भी बताएगा। इस प्रोजेक्ट का नाम TRAECY (Traffic and Emission Control System) रखा गया है। इसके तहत लोकेशन को ट्रैक करना और वहां के प्रदूषण लेवल को चेक करना होता है।

यकीन नहीं होगा,बच्‍चे भी बना सकते हैं ऐसी-ऐसी चीजें
3. Torch for the visually impaired :
कहा जाता है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है शेयम अग्रवाल ने। शेयम ने एक स्पेशल टॉर्च बनाई है जिसके सामने कोई वस्तु आते ही बीप की आवाज आने लगती है। इस टॉर्च में सेंसर लगे हैं जोकि अपने आसपास किसी ऑब्जेक्ट के आते ही उसे पहचान लेता है। शेयम ने इसके अलावा एक एलईडी लाइट भी बनाई है जोकि आवाज सुनकर जलती-बुझती है।

यकीन नहीं होगा,बच्‍चे भी बना सकते हैं ऐसी-ऐसी चीजें
4. Automatic Home Surveillance Bot :
दिल्ली में रहने वाले 16 साल के हेमकेश अग्रवाल ने होम सर्विलाइंस रोबोट तैयार किया है। इस रोबोट में अल्ट्रासोनिक सेंसर लगे हुए हैं जोकि खाली कमरे में आग लगने या किसी चोर के आने पर उसे डिटेक्ट कर लेता है।

यकीन नहीं होगा,बच्‍चे भी बना सकते हैं ऐसी-ऐसी चीजें
5. Portable Atmospheric Water Generator :
15 साल के शौर्य जैन ने ऑटमोस्फेरिक वॉटर जनरेटर बनाया है। यह सोलर पॉवर डिवाइस है, यह हवा में मौजूद मॉश्च्यूर से पानी निकालने में मदद करता है। यह वॉटर जनरेटर मार्केट में भी मौजूद है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk