ब्रेकफास्ट टेबल पर सैंडविच तो सभी का फेवरिट होता है. सभी इसे मजे से खाते हैं. हां, रेग्युलर प्लेन सैंडविचेस की जगह अगर इसमें कुछ डिफरेंट डालें तो इसका टेस्ट और भी इंट्रेस्टिंग हो सकता है. ट्राई कीजिए सैंडविचेस को इंट्रेस्टिंग बनाने के कुछ डिफरेंट टिप्स.

  • हार्ड ब्वॉइल्ड एग्स को मैश करके उसमें मेयोनीज और हब्र्स जैसे पासर्ले वगैरह मिलाकर सैंडविच की अच्छी स्टफिंग बना सकते हैं. नौट टू Sandwich stuffingsवरी मेयोनीज और हब्र्स मार्केट में ईजिली अवेलेबल होते हैं और भी क्विक रेसेपीस में काम आते हैं.
  • स्लाइस्ड और ग्रिल्ड चिकन पर मेयोनीज लगाकर उस पर अमिया की चटनी या सॉस लगाकर सैंडविच तैयार करें, टेस्ट बदल जाएगा.
  • बीटरूट यानी चुकंदर के स्लाइसेज करके उस पर कालीमिर्च छिडक़ कर ब्रेड में बटर लगाकर लें.
  • ब्रेड में बटर लगाकर उसके बीच मसाला ऑमलेट भी लगा सकते है.
  • मटर को ब्वॉइल करके उसे मैश कर लें. उसमें मसाले और नमक मिलाकर सैंडविच में स्टफ करें और टोस्टर में सेंक लें. ट्रस्ट मी ये बिल्कुल भी टाइम टेकिंग नहीं है. पैक्ड मटर मार्केट में किसी भी सीसन में अवेलेबल रहती है.

Food News inextlive from Food News Desk