लखनऊ (पीटीआई) उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 1,507 हो गई है क्योंकि राज्य में 58 और नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अमित मोहन प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, 'राज्य में मामलों की कुल संख्या 1,507 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के कारण उत्तर प्रदेश में 21 लोगों की मौतों हो गई है। इसके अलावा राज्य में 187 लोगों का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है।' प्रसाद ने कहा कि राज्य के कुल 75 जिलों में से केवल 56 डिस्ट्रिक्ट से कोरोना के मामले सामने आए थे। 11 जिलों में कोरोना का कोई भी मामला नहीं हैं। अब केवल 45 जिले में सक्रिय मामले हैं।' उन्होंने कहा कि कुल मामलों में 938 तब्लीगी जमात या उनके संपर्क में आए लोगों से जुड़े हैं।

11 जिलों में अब कोरोना का कोई भी मामला नहीं

प्रसाद ने कहा कि इस वक्त 1,584 व्यक्ति आइसोलेशन वार्ड में हैं, जबकि 11,826 राज्य के क्वारंटीन फैसिलिटी में हैं। इसके अलावा, कोरोना वायरस प्रभावित इलाकों में से जिन 11 जिलों में अभी कोई सक्रिय मामले नहीं हैं, उनमें प्रतापगढ़, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, महाराजगंज, शाहजहाँपुर, बाराबंकी, हरदोई और कौशाम्बी शामिल हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में गुरुवार को 15 और कोरोना वायरस मामलों की सूचना मिली है। इसी तरह, जिले में संक्रमितों की संख्या 94 तक पहुंच गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (कानपुर) डॉ. अशोक शुक्ला ने कहा, 'नए मामले कर्नलगंज, अनवरगंज, कुली बाजार और किदवई नगर, सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों से हैं।' सीएमओ ने कहा कि इस बीच, 72 वर्षीय व्यक्ति के सैंपल लिए गए, जिनकी मंगलवार को कुली बाजार में उनके घर पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अब पता चला चला है कि वह भी कोरोना से संक्रमित थे।

National News inextlive from India News Desk