मुजफ्फरनगर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के 32 वर्षीय विजय कुमार के पेट में कुछ दिनों से काफी दर्द हो रहा था। ऐसे में एक निजी अस्पताल में जांच के बाद उसका ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन करीब दो घंटे तक चला। इस दाैरान विजय के पेट से स्टील के एक दो नहीं बल्कि पूरे 63 चम्मच निकले हैं। वह अभी आईसीयू में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।


चेकअप के दाैरान पेट में कई चम्मच होने का पता चला
वहीं इस मामले में मरीज के भतीजे अजय चौधरी ने बताया कि हम अपने चाचा को यहां एक निजी अस्पताल में लाए थे क्योंकि उन्होंने पेट में तेज दर्द की शिकायत की थी। जांच में उनके पेट में कई चम्मच होने का पता चला था। हमने उन्हें एक साल पहले एक नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। ऐसा लगता है कि वहां उन्हें इन चम्मचों का सेवन करने के लिए मजबूर किया गया था।

डाॅक्टर बोले इससे पहले कभी ऐसा मामला नहीं देखा
विजय का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर राकेश खुराना ने कहा, मरीज 15 दिन पहले आया था। एक्स-रे में हमें उसके पेट में धातु दिखी। हमने इससे पहले कभी ऐसा मामला नहीं देखा। सभी चम्मचों के सभी सिर हटे हुए हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी गई है। डॉक्टरों ने कहा कि निश्चित रूप से नहीं कह सकते कि मरीज ने इन चम्मचों को कब खाया है।

National News inextlive from India News Desk