शनिवार को हुई जांच में सात और लोगों की जांच रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

मेरठ में कुल मरीजों की संख्सा बढ़कर हुई 32, इलाके को किया गया सील

Meerut । मेरठ के मवाना में पकड़े गए 7 जमातियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शनिवार को माइक्रोबायलॉजी लैब में जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की। सीएमओ डॉ.राजकुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले मवाना में पकड़े गए जमातियों में ये शामिल थे। इसके बाद इन्हें प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में क्वारेंटाइन किया गया था.अब मेरठ में कोरोना पॉजटिव मरीजों का आंकड़ा 32 हो गया है। जबकि कुल 9 मरीज पॉजिटिव पाए गए। इसके दो मरीज हापुड़ के हैं।

------

56 सैंपल में 7 पॉजिटिव

सीएमओ डॉ। राजकुमार ने बताया कि शनिवार को करीब 108 सैंपल की जांच की गई। इसमें मेरठ के 56 सैंपल जांचे गए। उन्होंने बताया कि कोरोना वार्ड में ड्यूटी करने वाले सभी मेडिकल स्टॉफ के सैंपल निगेटिव आए हैं। हालांकि, सभी को 14 दिन के लिए आइसोलेट किया गया है। वहीं,मेरठ में मिले पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है।