1. Jadav "Molai" Payeng :-

जाधव जब 16 साल के थे, तो वह अपने गांव के आसपास की रेतीली जगह देखकर काफी दुखी हो गए थे, क्योंकि यहां सूखे की वजह से कई सरीसृप जीव मर चुके थे। ऐसे में जाधव ने यहां पर पेड़ लगाने की मुहिम छेड़ी, हालांकि इसमें उन्होंने किसी का सहारा नहीं लिया और आज जब वे 35 साल के हो चुके हैं उन्होंने 1360 एकड़ का जंगल बना दिया है। जिसमें कई जीव-जंतु रहते हैं।

republic india: सच्‍चे भारतीयों के असली कारनामे,जिन पर है हर हिंदुस्‍तानी को गर्व

2. Ravi Gulati :-

आईआईएम से ग्रेजुएशन करने के बाद रवि गुलाटी कनाडा में नौकरी करने लगे थे। हालांकि हर स्टूडेंट का विदेश जाकर नौकरी करने का सपना होता है, रवि ने भी इस सपने को पूरा किया लेकिन कुछ सालों बाद ही वह नौकरी छोड़कर वापस भारत आ गए। और उन्होंने दलित और तमाम सुख-सुविधाओं से वंचित बच्चों को ट्यूशन देने की जिम्मेदारी ली। रवि गुलाटी दिल्ली के खान मार्केट में गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं।

republic india: सच्‍चे भारतीयों के असली कारनामे,जिन पर है हर हिंदुस्‍तानी को गर्व

3. Dr. Tessy Thomas :-

भारत के मिसाइल प्रोजेक्ट में डॉ. थॉमस का अहम योगदान रहा है। वह अग्िन-5 मिसाइल की प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी रही हैं। Defence research and Development Organisation of India (DRDO) में उनके बड़े-बड़े कामों के चलते उन्हें 'मिसाइल वुमेन ऑफ इंडिया' कहलाया जाता है।  

republic india: सच्‍चे भारतीयों के असली कारनामे,जिन पर है हर हिंदुस्‍तानी को गर्व

4. Babar Ali :-

अपने पिता के बच्चों को स्कूल में पढ़ाने में असमर्थ देखते हुए बाबर अली ने गरीब बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा उठाया। वह खुद स्कूल में पढ़ता है और वहां से आने के बाद खाली टाइम में छोटे बच्चों को पढ़ाता है। बाबर के इस काम को देखते हुए उसे 'दुनिया का सबसे युवा टीचर' कहा जाने लगा। बाबर की उम्र सिर्फ 16 साल की है और वह एक स्कूल चला रहा है।

republic india: सच्‍चे भारतीयों के असली कारनामे,जिन पर है हर हिंदुस्‍तानी को गर्व

5. Subhashini Mistry :-

एक छोटे से गांव हंसपुकुर में रहने वाली सुभाषिनी मिस्त्री की कहानी भी काफी रोचक है। सुभाषिनी के पति की उचित चिकित्सा सुविधा न मिल पाने के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद उनके बच्चों ने भी उन्हें सहारा नहीं दिया। आखिर में सुभाषिनी ने अपने पास इकठ्ठे पैसों और गांव वालों की मदद से अस्पताल खोला। आज यहां हर बीमारी का इलाज होता है।

republic india: सच्‍चे भारतीयों के असली कारनामे,जिन पर है हर हिंदुस्‍तानी को गर्व

6. Venkatesh :-

स्कूल से बाहर निकाला गया चेन्नई का वेंकटेश आज 450 से ज्यादा लोगों को डूबने से बचा चुका है। वह चेन्नई के मारिना बीच पर पेट्रोलिंग करता है और जो लोग डूब रहे होते हैं उन्हें बचाकर बाहर ले आता है। वह यह काम फ्री में करता है।

republic india: सच्‍चे भारतीयों के असली कारनामे,जिन पर है हर हिंदुस्‍तानी को गर्व

7. Manohar Aich :-

मनोहर ने भारत के लिए तीन बार गोल्ड मेडल जीता। मनोहर ब्रिटिश एयरफोर्स में थे और अपने सीनियर को थप्पड़ जड़ने के चलते वह बंदी बना लिए गए थे। हालांकि बाद में बाहर निकलने पर उन्होंने बॉडीबिल्िडंग में हाथ अजमाया और 1952 में वह मिस्टर यूनीवर्स बने। फिलहाल उनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है।

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk