कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Lok Sabha Election 2024 phase 3 Update: मंगलवार 7 मई को देश के 11 राज्‍यों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। तीसरे फेज में कुल 1331 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं। वोटिंग के इस फेज में 4 पूर्व मुख्‍य मंत्रियों समेत करीब 10 केंद्रीय मंत्री अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। तमाम सीटों पर कांटे की टक्‍कर भी देखने को मिल रही है।

मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मैनपुरी लोकसभा में किशनी विधानसभा के तेजगंज में बूथ संख्या 170 पर भाजपा प्रत्याशी के बेटे द्वारा मारपीट करके बूथ कैप्चर करने का प्रयास किया गया है। बता दें कि तीसरे चरण में सपा के 3 प्रमुख नेताओं की हार जीत दांव पर लगी है।

कहां-कहां हो रही थर्ड फेज की वोटिंग
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कहां कहां चुनाव हो रहा है, उसकी डीटेल यह रही। यूपी की 10 सीटों समेत गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्‍यप्रदेश की 9, असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, पश्चिम बंगाल की 4, दमन दीव और दादरा एवं नगर हवेली की दो सीटों पर मतदान हो रहा है। सीटों की पूरी डीटेल के लिए नीचे दी गई लिस्‍ट जरूर देखें।

गुजरात: कच्छ, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, भरूच, बारडोली, नवसारी, वलसाड, खेड़ा, दहोद, वडोदरा, पंचमहल और छोटा उदयपुर

कर्नाटक: चिक्कोडी, बेलगाम, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, बागलकोट और शिमोगा

महाराष्ट्र: रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माढा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले

उत्तर प्रदेश: संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली

पश्चिम बंगाल: मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद

बिहार: झांझरपुर, सुपौल, अरेरिया, मधेपुरा और खगड़िया

मध्‍यप्रदेश: मुरैना, भिंड, ग्वालियर , गुना , सागर , विदिशा , भोपाल, राजगढ़ और बैतूल

छत्तीसगढ़: सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर

असम: कोकराझार, धुबरी, बारपेटा और गुवाहाटी

गोवा: उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा

दमन और दीव: दादरा एवं नगर हवेली

National News inextlive from India News Desk