50,000 हजार रुपए बाजार मूल्य की है चोरी गयी प्याज

प्याज की आसमान छूती कीमतों के चलते अब इसकी चोरी भी शुरू हो गई है। देश की राजधानी मुंबई में चोरों ने इसकी शुरुआत कर दी है। महानगर के उपनगर की एक दुकान से 50 हजार रुपये कीमत का 700 किलो प्याज की चोरी हो गई है। पुलिस के अनुसार, वडाला के प्रतीक्षा नगर में विक्रेता आनंद नाइक की दुकान से शुक्रवार रात से शनिवार सुबह के बीच प्याज की 14 बोरियां चोरी हुईं। पुलिस उपायुक्त धनंजय कुलकर्णी ने बताया, ‘700 किलो से ज्यादा प्याज की चोरी हुई है।’ नाइक शुक्रवार रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार सुबह जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे तो पाया कि प्याज से भरी 14 बोरियां गायब हैं। पुलिस ने बताया कि चोरी हुए प्याज की कीमत 50 हजार रुपये आंकी गई है।

दर्ज हुआ चोरी का केस

इस संबंध में टीटी वडाला पुलिस स्टेशन में आइपीसी की धारा 379 (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने में प्याज की कीमतें बेतहाशा बढ़ी हैं। महाराष्ट्र में एशिया के सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में शनिवार को प्याज का थोक भाव 57 रुपये प्रति किलो था। जबकि दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में प्याज का खुदरा भाव 80 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया है। प्याज की कीमतों पर अंकुश लगाने के प्रयास में सरकार ने कई कदम उठाए हैं।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk