कानपुर। सातवीं जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पहले ही इसमें आरक्षण के मामलों को लेकर काफी विवाद हो चुका है। अब कमेटी को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार विकास आयुक्त सुखदेव सिंह कमेटी के अध्यक्ष होंगे। वहीं वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल और कार्किक सचिव अजय कुमार सिंह भी इस कमेटी के सदस्यों में शामिल होंगे। हालांकि कमेटी को रिपोर्ट सौंपने के लिए कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है।

फिर से निकलेगा परीक्षा का विज्ञापन

जान लें कि सातवीं जेपीएससी परीक्षा रद्द होने की अनुशंसा के बाद ही कमेटी के गठन पर जोर दिया गया और सीएमओ ने इसके गठन को अपनी अनुमति दी। वहीं सरकार ने निर्देशन दिए थे कि परीक्षा को अच्छी तरह से पूर्ण कराया जाएगा, वो भी सही समय पर। इसके साथ ही खबर है कि गलतियों में सुधार कर परीक्षा का विज्ञापन फिर से निकाला जाना है। इस परीक्षा को लेकर दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपनी बात रखी और कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ हम कोई खेल नहीं होने देंगे।

National News inextlive from India News Desk