भारत के 8 भूतिया कॉलेज : जहां स्‍टूडेंट्स की कांप जाती हैं रूह,फिर भी लेते हैं ए‍डमिशन
एनआईटी हमीरपुर
ऐसा माना जाता है इस कॉलेज के कैलाश हॉस्टल के ब्लॉक-सी में एक भूतिया कमरा है। यहां कुछ वर्ष पहले एक छात्र ने सुसाइड कर लिया था। वहां के छात्रों का मानना है कि इस कमरे में आते ही ब्लूटूथ कनेक्शन ब्यॉव हू डाइड शो करता है लेकिन आप जैसे ही कमरे से बाहर निकलें वो कनेक्शन शो नहीं करता है।
भारत के 8 भूतिया कॉलेज : जहां स्‍टूडेंट्स की कांप जाती हैं रूह,फिर भी लेते हैं ए‍डमिशन
वूमन कॉलेज कोलकाता
इस कॉलेज को सर वॉरेन हॉस्टिंग का घर माना जाता है। सबसे मजेदार बात यह है कि उन्होंने इसे कभी नहीं छोडा। कई छात्राओं के अनुसार वो अभी भी इसी कॉलेज में रहते है। उनकी उपस्िथति को महसूस किया जा सकता है। छात्रों का कहना है कि उन पर लगे रिश्वतखोरी के आरोप के लिए वह अभी भी दस्तावेजों की तलाश करते रहते थे।

भारत के 8 भूतिया कॉलेज : जहां स्‍टूडेंट्स की कांप जाती हैं रूह,फिर भी लेते हैं ए‍डमिशन
खैराताबाद साइंस कॉलेज
हैदराबाद स्थित यह इमारत बेहद डरावनी है जो बुरे सपने देती है। ऐसा माना जाता है कि इस कॉलेज में कई रहस्यमयी मौतें हुई हैं और शव कभी भी सही हालत में नहीं प्राप्त हुआ है। छात्रों ने कई बार भूतों और कंकालों को टहलते हुए देखा है और शोर को भी सुना है। जिस गार्ड को इस इमारत की देखरेख के लिए रखा गया था वह भी रहस्यमयी हालत में मरा हुआ मिला था।
भारत के 8 भूतिया कॉलेज : जहां स्‍टूडेंट्स की कांप जाती हैं रूह,फिर भी लेते हैं ए‍डमिशन
क्रिश्चियन कॉलेज मद्रास
भारत के चुनिंदा रहस्यमयी और भूतिया कॉलेजों में से एक कॉलेज यह भी है। लोगों को अभी भी इस कॉलेज की खाली कैमिस्ट्री लैब में से आती हुईं आवाजें सुनाई देती हैं। कई बार ऐसा लगता है कि कोई लेक्चर दे रहा हो। माना जाता है कैमिस्ट्री से प्यार करने की प्रोफेसर की मौत यहां हुई हो।

भारत के 8 भूतिया कॉलेज : जहां स्‍टूडेंट्स की कांप जाती हैं रूह,फिर भी लेते हैं ए‍डमिशन
पुणे विश्वविद्यालय
पुणे विश्वविद्यालय को भारत में अच्छे माहौल वाले कॉलेजों में से एक माना जाता है। लेकिन अंदर की बात यह है कि यह यूनिवर्सिटी काफी भूतिया भी है। माना जाता है कि पुणे विश्वविद्यालय में 1886 में एलाइस रिचमैन नामक ऑस्ट्रेलियाई महिला की मौत हैजा से हो गई थी। उसकी आत्मा इस यूनिवर्सिटी में जगह-जगह भटकती रहती है।

भारत के 8 भूतिया कॉलेज : जहां स्‍टूडेंट्स की कांप जाती हैं रूह,फिर भी लेते हैं ए‍डमिशन
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान राउरकेला का यह परिसर एक श्मशान घाट पर बना हुआ है। कई बार छात्रों को क्रिकेट के मैदान में हड्डियां मिलती है। यहां के मेस में अपने आप बर्तन भी गिर जाते हैं। कहा जाता है यह सब शमसान घाट की ही महिमा है।

भारत के 8 भूतिया कॉलेज : जहां स्‍टूडेंट्स की कांप जाती हैं रूह,फिर भी लेते हैं ए‍डमिशन
सेंट बीड कॉलेज शिमला
शिमला गर्ल प्रिटी जिंटा ने सेंट बीड कॉलेज शिमला से ही अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी। इस कॉलेज में अक्सर अपने आप सीटियों की आवाज सुनाई दे जाती है और ऐसा लगता है कि डाईनिंग हॉल से कोई आ रहा हो। जो किसी भी सामान्य व्यक्ति को डराने के लिए पर्याप्त है।
भारत के 8 भूतिया कॉलेज : जहां स्‍टूडेंट्स की कांप जाती हैं रूह,फिर भी लेते हैं ए‍डमिशन
आईआईटी रुड़की
रुड़की आईआईटी  के बारे में कहा जाता है कि एक अवसादग्रस्त छात्र ने इस कॉलेज के हॉस्टल में सुसाइड कर लिया था। जिसके बाद उस हॉस्टल के कमरे में कुछ अजीब घटनाएं हुईं। जिसकी वजह से इसे भी भूतिया कॉलेज का दर्जा मिल गया।

Bizarre News inextlive from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk