सेंट्रल इंडोनेशिया में जावा प्राविंस के बंजारनेगारा विलेज में हैवी रेन के बाद आए लैंड स्लाइड से आठ लोगों की डेथ हो गई और 100 से ज्यादा लोगों के मिसिंग होने की न्यूज है. ऑफीशियल्स के अकॉर्डिंग मिसिंग लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं.

र्सोसेज ने बताया कि रेस्क्यू वकर्स मिसिंग लोगों की सर्च में जुटे हुए है. बंजारनेगारा के जेमब्लंग विलेज, जो एक हिल पर सिचुएटेड है, में लैंडस्लालइड के चलते लगभग 105 मकान बह गए. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू वर्कस को अब तक एक बच्चे सहित आठ लोगों की डेड बॉडीज मिली हैं, जबकि इंजर्ड 38 विलेजर्स को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. इन इंजर्ड में से चार की कंडीशन सीरियस बताई जा रही है.

र्सोसेज के अकॉर्डिंग ये भी पता चला है कि पुलिस, सोल्जर्स और वहां के लोकल रेजिडेंशियल्स सहित काफी तादात में रेस्क्यू वर्कस मिसिंग लोंगो की सर्च करने की कोशिश में बिजी हैं. इसबीच करीब 370 लोगों को सेफ डेस्टिनेशंस पर पहुंचाया जा चुका है. बंजारनेगारा डिस्ट्रिक्ट इंडोनेशिया की केपिटल जकार्ता से करीब 460 किलोमीटर ईस्ट में है जिसके एक पहाड़ी एरिया में बसे विलेज जेमब्लंग में यह हादसा हुआ है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk