-इलेक्शन के मद्देनजर एसएसपी ने डीएम को सौंपी अपराधियों की लिस्ट

बरेली- इलेक्शन के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। जिले में 80 ऐसे अपराधी चुने गए हैं, जो चुनाव के दौरान माहौल खराब कर सकते हैं। अब इनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इन्हें जिला बदर किया जाएगा, ताकि यह चुनाव प्रभावित न कर सके। इन अपराधियों पर दो या दो से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। एसएसपी ने डीएम को अपराधियों की लिस्ट पूरी डिटेल के साथ भेज दी है।

थाने 9, अपराधी 54

एसएसपी ने जो लिस्ट अपराधियों की डीएम को सौंपी है, उसमें सिटी व रूरल एरिया दोनों के जगह के अपराधी हैं। डिस्ट्रिक्ट में रूरल की अपेक्षा सिटी में कम थाने हैं। जिले के 29 थानों में 10 शहर में और 19 रुरल एरिया में हैं। शहर में एक महिला थाना भी है। ऐसे में 9 थानों में ही 54 अपराधी ऐसे हैं, जिनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। जबकि रूरल एरिया में सिर्फ 26 अपराधी हैं, जिनपर गुंडा की कार्रवाई की जाएगी।

पूरी डिटेल के साथ सौंपी लिस्ट

एसएसपी ने जिन 80 अपराधियों की लिस्ट भेजी है, उनकी पूरी डिटेल भेजी गई है। इन अपराधियों पर 1 जनवरी 2018 से 25 फरवरी 2019 तक के मुकदमें दर्ज किए गए हैं । इसमें अपराधी का नाम, पिता का नाम, पता, थाना, क्राइम नंबर, क्राइम हिस्ट्री व अन्य डिटेल है, ताकि इनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके। इन अपराधियों की डिटेल पहले भी भेजी गई थी, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं की जा सकी थी। अब इलेक्शन को लेकर इन पर कार्रवाई जरूरी हो गई है।

थाना वाइज अपराधियों की लिस्ट

कोतवाली थाना- बाबू उर्फ राम सिंह, हरबू उर्फ महेश निवासी व रोहित यादव निवासी बिहारीपुर, मुजाहिद उर्फ मज्जू निवासी बाग अहमद अली तालाब

कैंट थाना-राम सिंह, राजेश उर्फ नक्का, छोटा निवासी, बब्लू, बाबू राम निवासी क्यारा, अमित यादव निवासी चैत गौटिया, प्रताप सिंह व छोटे उर्फ सेवाराम निवासी भरतौल

किला थाना- माधव उर्फ मोनू ठाकुर निवासी जकाती, संतोष कुमार निवासी किला छावनी

सुभाषनगर थाना- सोमपाल निवासी बेहटी देह जागीर, नवल किशोर निवासी शांति विहार, मान सिंह निवासी तिलक कॉलोनी, सोनू गोस्वामी निवासी सिठौरा, सूरजपाल निवासी मिलक, राजाराम, मनोज, वीरेंद्र व बहादुर निवासी बिरिया नरायनपुर

सीबीगंज थाना- छत्रपाल, छोटे लाल उर्फ कालिया व भूरा मिस्त्री उर्फ सूरज निवासी बंडिया, नरेश , टीकाराम, शंकर लाल, हरिओम, जगदीश, टंडन लाल व राजेंद्र निवासी परधौली

बिथरी चैनपुर थाना-महेश निवासी इनायत खां, रहीश निवासी भिंडोलिया, पप्पू उर्फ शाहरून, आमिर, मुसर्रफ, सुहेल, वसीम, सलामत, इकरार, शफीक, गुलाम, बन्ने, अबरार, शाहिद हुसैन, मोहम्मद नवी, मुन्ना लाल, संदीप व बंटू निवासी बिथरी चैनपुर

इलेक्शन में क्रिमिनल्स पर कार्रवाई की जा रही है। 80 अपराधियों की लिस्ट गुंडा व जिला बदर के लिए प्रशासन को सौंपी है। इससे इलेक्शन शांति पूर्ण कराने में मदद मिलेगी। साथ ही अपराध पर भी नियंत्रण होगा।

मुनिराज जी, एसएसपी