पटना ब्‍यूरो। पटना जिला प्रशासन ने पिछले दिनों फरमान जारी किया था कि सुबह 9 बसे से शाम 7 बजे के बीच फुटपाथ पर दुकानें नहीं लगेंगी। इस आदेश के खिलाफ फुटपाथी दुकानदार पिछले दो दिनों से हड़ताल पर हंै। इसका सीधा असर शहर के फल कारोबार पर पड़ा है। 40 रुपए प्रति दर्जन बिकने वाला केला आज 80 रुपये और 100 रुपये मिलने वाला अनार 180 रुपये किलो बाजार में मिक रहा है। फल मंडी से आवक बंद होने से फुटकर व्यापारियों ने फलों के दाम में बढ़ोतरी कर दिया है।

राजा बाजार क्षेत्र को लेकर दिया आदेश
पटना जिला प्रशासन ने राजा बाजार क्षेत्र में जाम लगने व मरीजों को अस्पताल जाने-आने में हो रही परेशानी को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने फुटकर कारोबारियों को सुबह 9 बसे से शाम 7 बजे के बीच फुटपाथ पर दुकानें नहीं लगाने का आदेश दिया था। जिसके विरोध में पूरे पटना के फुटकर व्यापारी तीन दिवसीय हड़ताल पर आ गए हैं। फल बेचने वाले व्यापारी विनोद ने बताया कि पटना जिला प्रशासन फुटकर कारोबारियों की रोजी-रोजगार पर डंडा चला रहा है। इसके विरोध में हमलोग तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा कर रखे हैं। अभी एक दिन और हड़ताल है अगर फुटकर व्यापारियों की बात नहीं मानी गई तो हड़ताल की अवधि बढ़ सकती है।

पांच करोड़ के कारोबार को नुकसान
फुटकर व्यापारियों की हड़ताल की वजह से बीते दो दिनों में पटना में पांच करोड़ के कारोबार प्रभावित हुआ है। पटना के थोक फल मंडी बाजार समिति से फलों का कारोबार सिर्फ पटना में ही नहीं आसपास के जिलों में भी होता है। दूसरे जिलों से आने वाले फुटकर कारोबारियों को फल खरीदने से पटना के लोकल व्यापारी रोक रहे हैं। इस संबंध में पटना सदर एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर आदेश दिया गया है। राजा बाजार क्षेत्र में हॉस्पीटल होने की वजह से मरीज प्रभावित होते हैं। उन्हें बेचने से मना नहीं है बस समय निर्धारित किया गया है। नियम को पालन करना सभी का काम है तभी ट्रैफिक व्यवस्था सही ढंग से चलेगा। उन्होंने बताया कि हड़ताल से पहले नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) की बैठक हुई, जिसमें फुटपाथ दूकानदार और पटना नगर निगम के सभी अंचल, बाजारों के मार्केट लीडर मौजूद रहे। बैठक में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया था।

फलों के दाम बढ़े
फुटकर व्यापारियों की हड़ताल का सीधा असर पटना के फल मंडियों पर देखने को मिल रहा है। राजा बाजार के पास घूम-घूम कर फल बेचने वाले कारोबारी अतुल कुमार ने बताया कि थोक मंडी में से फलों की सप्लाई पर फुटकर व्यापारियों ने रोक लगा दी है। तो फलों का रेट बढऩा स्वभाविक है। उन्होंने बताया कि पहले स्टॉक किए हुए फल को निकाल रहे हैं। छोटे-छोटे कारोबारियों से जो हड़ताल पर हैं उनसे महंगे दामों पर खरीदकर बेच रहे हैं। 100 रुपये प्रति किलो मिलने वाला संतरा इस समय 180 रुपये प्रति किलो, 40 रुपये दर्जन बिकने वाला केला 80 रुपये दर्जन, 70 रुपये किलो बिकने वाला सेब 120 रुपये प्रति किलो के दाम से बिक रहा है।

फलों के रेट एक नजर में
फल पहले अब
सेब 70 120
केला 40 रुपए दर्जन 80
आम 200 250
अनार 100 180
पपीता 60 100
नारियल पानी 50 90
अंगूर 80 120
खीरा 10 40
तरबूज 30 50


जिला प्रशासन की ओर से राजा बाजार क्षेत्र में जाम को खत्म करने के लिए फुटकर कारोबारियों को समय निर्धारित किया गया है। समय निर्धारित होने से ही जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
-श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर, एसडीएम, पटना सदर