शहर के छह मूल्यांकन केन्द्रों में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य तेज हो गया है। हालांकि शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने गोरखपुर में बढ़ती कोरोना संक्रमित संख्या को देखते हुए मूल्यांकन को तत्काल स्थगित करने की बात कही। शुक्रवार को एमएसआई इंटर कॉलेज, मारवाड़ इंटर कॉलेज, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, एमपी इंटर कॉलेज, एमजी इंटर कॉलेज और सेट एंड्रयूज इंटर कॉलेज मूल्यांकन केन्द्रों पर 80 हजार 131 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। चार दिनों में 2 लाख 76 हजार 875 कॉपियों का मूल्यांकन किया चुका है।

गोरखपुर में 7 लाख 63 हजार 934 कॉपियों का मूल्यांकन होना है। मूल्यांकन के चौथे दिन परीक्षकों की संख्या में भी इजाफा हुआ। 2930 परीक्षक मूल्यांकन कार्य में डयूटी लगी हैं। शुक्रवार को 1676 परीक्षक मूल्यांकन कार्य में शामिल हुए। डीआईओएस ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि चार दिनों में 36.24 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन शासन के सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूरा कर लिया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ (ठकुराई गुट) मंडल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि मूल्यांकन कार्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जो दिशा-निर्देश दिये गये हैं उसकी उपेक्षा की जा रही है। अनूसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रताप ने कहा कि हमने सभी मूल्यांकन केन्द्रों का निरीक्षण किया। जहां कोरोना बचाव के नियमों का पालन होते नहीं दिखा। परीक्षकों को जान जोखिम में डालने में विवश किया जा रहा है।