मिडल  इराक के दीवानिया शहर में एक सामूहिक कब्र का पता चला है, जिसमें 900 लोगों को शव दफन हैं. आफीशिअल्स के मुताबिक ये बाडीज कुर्द की हैं, जिन्हें 1980 के आसपास इराक के एक्स चीफ सद्दाम हुसैन के कार्यकाल में मारा गया था.  यह ग्रेवयार्ड शनाफिया नाम की जगह पर मिली है. शनाफिया एक छोचा सा कस्बा है जो दीवानिया से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर है.

सरकारी अखबार अलसबा ने आफिशिअल्स के हवाले से कहा है कि 900 डेड बाडीज को एक खाई में डालकर ढंक दिया गया था. इंवेस्टीगेटिंग आफीसर दाखिल के मुताबिक प्राइमरी रिपोर्टस् से लगता है कि ये लाशें कुर्दों की हैं और आगे की जांच के लिये इन्हें नजफ भेजा जा रहा है, जहां लैब में इनका आइडेंटीफिकेशन होगा.

इसके पहले अप्रैल में अनबर में भी एक ऐसी ही कब्र मिली थी, जिसमें 800 लोगों को दफन किया गया था. इराक के और ईरान के बीच चली 8 साल की जंग के दौरान सुन्नी कम्युनिटी को बिलांग करने वाले सद्दाम ने शिया कम्युनिटी के लोगों को बड़ी संख्या में मारा था.

 

कुर्दों को सद्दाम अपना दुश्मन मानता था और इसलिए उन्हे फांसी पर चढ़ा दिया गया था. माना जाता है कि 1979 में सद्दाम के पावर में आने के बाद से लापता हुए लोगों की तादाद 3 लाख से लेकर 13 लाख के आसपास थी.

 

ह्यूमन राइट्स आर्गनाइजेशन्स का मानना है कि ईराक मे सैकड़ों सामूहिक कब्रें हैं, अमेरिका ने 263 ऐसी कब्रों का जिक्र किया.

International News inextlive from World News Desk