52 पदक के रह चुके है विजेता

दौलत राम को शुरू से ही दौड़ने का बेहद शौक था। वह राष्ट्रीय और राज्य राष्ट्रीय स्तर के मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दौड़ चुके है और 52 पदक भी जीत चुके है। इसी बुलंद हौसले के साथ दौलतराम एक बार फिर जींद में सम्पन्न हुए हरियाणा वैटर्न एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उतरे और 100 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया। बता दें की 95 वर्षीय दौलतराम पहले भी हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स में 100, 200 और 400 मीटर में गोल्ड मेडल जीत चुके है। इसके साथ ही चेन्नई में आयोजित राष्ट्रिय प्रतियोगिता में हरियाणा को रिप्रेस्ंट किया था। दौलतराम ने 100 मीटर रेस 18.80 सेकेंड, 200 मीटर 38.17 सेकेंड और 400 मीटर 1.38 मिनट में पूरा की थी।

ऊर्जा का राज

दौलतराम का इस उम्र में उत्साह देखते बनता है। उनसे जब इसका राज पूछा गया तो उन्होंने इसके लिए अपने पकिवार का शुक्र अदा किया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने उनका हौसला कम नहीं होंने दिया, जिसकी वजह से वह इस उम्र में भी एक अच्छे रेसर है। तंदुरुसती का राज बताते हुए उन्होंने कहा कि वह बाजरे की रोटी, टिंडी का घी,  लहसुन की चटनी और लस्सी लेते है, जो उनके शरीर को ऊर्जा देती है।

सरकार ने किया पुरस्कृत

दौलतराम ने बताया की सरकार ने उनको कई बार पुरस्कृत किया है। वह हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स में अब तक 38 पदक जीत चुके है, जिसके लिए उन्हें कई बार ईनाम राशि भी मिली है। पिछले साल हरियाणा सरकार ने उनको एक लाख रुपये दिए थे और मंत्री किरण चौधरी ने 18 हजार रुपये। इसके साथ ही उनको और जगहों से भी इनाम के तौर पर राशि मिल चुकि है।

Weird News inextlive from Odd News Desk