भारत करेगा बाढ़ पीडि़तों की मदद

नेपाल में जारी प्रकृति के कहर से सरकार के हाथ-पांव फूल गये हैं. वाइस पीएम और देश के होम मिनिस्टर बाम देव गौतम ने कहा कि राहत सामग्री का वितरण भी एक गंभीर समस्या बना हुआ है. उन्होंने कहा कि हमने भारत सरकार से बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों की मदद के लिये हेलीकॉप्टर भेजने का आग्रह किया है. इसके साथ ही भारत सरकार ने भी नेपाल को 3 हेलीकॉप्टर और 1 फिक्स विंग विमान राहत सामग्री की आपूर्ति और राहत कार्यों के लिये भेजने का फैसला लिया है. बयान में कहा गया है कि इस महीने के शुरू में नेपाल सरकार के आग्रह पर भारत का एक तकनीकी दल नेपाल आकर भूस्खलन प्रभावित सिंधुपालचौक जिले में स्िथति का जायजा लेकर गया है.

पानी में डूबे कई घर

नेपाल के गृह मंत्रालय ने कहा कि 14 अगस्त से अभी तक बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 98 हो गई है. पिछले चार दिनों के दौरान 37 लोग घायल हुये हैं और 129 लापता हैं. इसके साथ ही 328 घरों को नुकसान हुआ है और 145 अन्य आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुये हैं. इसके अलावा 11,584 घर पूरी तरह से बाढ़ में डूब गये हैं और 12,750 परिवार को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. हालांकि नेपाल में कई जगह तबाही मची हुई है लेकिन सबसे खराब हालात वेस्ट नेपाल के सुरखेत जिले के हैं, जहां 38 लोग मारे गये हैं. इसके अलावा यहां पर 100 के करीब लोग लापता हैं. इस जिले में 379 घर बह गये हैं और 1700 परिवार दूसरी जगह शिफ्ट किये गये हैं.    

Hindi News from World News Desk    

International News inextlive from World News Desk