समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ये बातें एडवर्ड क्लाइन की ओबामा पर लिखी नई जीवनी में कही गई है। किताब के अनुसार बिल क्लिंटन ने हिलेरी से कहा, "देश को आपकी जरूरत है." किताब में छपे बातचीत के एक अंश के अनुसार बिल क्लिंटन ने कहा कि ओबामा को "पता नहीं की राष्ट्रपति का काम कैसे होता है और वो अक्षम हैं."

अनुभव नहीं

इस अनधृकित जीवनी का शीर्षक 'द एमेच्योर' है। लेखक के मुताबिक क्लिंटन ने ओबामा को अपनी गहरी आलोचना के दौरान भी 'एमेच्योर' कहा था जिसे उन्होंने पुस्तक का शीर्षक भी बनाया है।

अमरीकी अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट ले लिखा कि ये देखते हुए कि बिल क्लिंटन ओबामा के फिर से चुनाव के लिए बेहद सक्रिय है, ये आलोचना असाधारण है। किताब के अनुसार बिल क्लिंटन ने ओबामा के खिलाफ ये बातें पिछले अगस्त अपने घर में दोस्तों के साथ एक बैठक में कही थी। उन्होंने हिलेरी क्लिंटन से कहा था कि वो चुनाव में खड़ी हों।

खंडन

उन्होंने कहा, "अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है। अमरीका ने ट्रिपल ए की रेटिंग खो दी है, इसे आप ओबामा से बेहतर समझती हैं." किताब में कहा गया कि बैठक में शामिल दो दोस्तों ने साक्षात्कार में कहा कि हिलेरी ने इस बात का विरोध किया था और कहा था कि वो विदेश मंत्री के रूप में अभी बहुत कुछ करना चाहती हैं।

किताब की बातों का व्हाइट हाउस और क्लिंटन के प्रवक्ताओं ने खंडन किया है। बिल क्लिंटन के प्रवक्ता ने कहा कि पुस्तक के ये अंश बिल्कुल झूठ हैं। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि क्लाइन बातें बना रहे हैं ताकि किताब की बिक्री बढ़े।

International News inextlive from World News Desk