हिमाचल प्रदेश में जो रूझान आ रहे हैं उसके अनुसार पंजे ने कमल को दबोच लिया है. अगर रूझानों पर गौर किया जाए तो 68 सीटों में से जिन 61 सीटों के रूझान सामने आए हैं उनमें कांग्रेस ने 35 सीटों पर बढ़ि बना ली है. कांग्रेस के सामने बीजेपी के हाथ से सत्ता फिसलती दिख रही है. बीजेपी को अभी तक 20 सीटें ही मिलती दिख रही हैं. जबकि अन्य 6 सीटों पर आगे चल रही है.

गुजरात में भी कांग्रेस को फायदा

भले ही अभी तक के रूझानों में कांग्रेस को गुजरात में हार मिलती दिख रही हो मगर यहां भी पार्टी के प्रदर्शन में सुधार होता दिख रहा है. गुजरात में नरेंद्र मोदी हैट्रिक बनाएंगे यह तो रूझानों से साफ हो गया है. मगर वे 2007 में मिली 117 सीटों के जादुई आंकड़े तक पहुंच पाते हैं यह मुश्िकल नजर आ रही है. यह चुनाव मोदी बनाम मोदी है. मोदी ने पिछली बार गुजरात में 117 सीटें जीती थीं. जिसके बाद उन्होंने इस बार दावा किया था कि इस बार वे इस आंकड़ें को पार कर लेंगे. मगर ऐसा होता नहीं दिख रहा है.

बीजेपी और कांग्रेस दोनों को मिली टेंशन

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जो रूझान सामने आ रहे हैं उसने कांग्रेस और बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. जहां एक तरफ गुजरात में लगातार 5वीं जीत मिलने पर बीजेपी में खुशी की लहर है वहीं हिमाचल प्रदेश में उसकी कुर्सी जाती दिख रही है. कांग्रेस इतनी मेहनत के बाद भी गुजरात में नतीजों को बदल नहीं पाई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता जगदम्िबका पाल और अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पार्टी गुजरात में हार का मंथन करेगी.

National News inextlive from India News Desk