कपड़ों के टुकडे सूघंने होंगे

हाल ही में वैलेंटाइन डे के मौके पर अमेरिका में एक स्मेल डेटिंग वेबसाइट की शुरुआत हुई। जिससे अब लोग आसानी से अपने लिए एक बेहतर पार्टनर चुन सकते हैं। बस इसके लिए आपको बस कुछ कपड़ों के टुकडे सूघंने होंगे। इस संबंध में वेबसाइट के सह निर्माता सैम लेविंग का कहना है कि लोग अपने साथी को नए तरीके से तलाशने के लिए शरीर की खुशबू का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह प्रक्रिया काफी तेजी से पसंद की जा रही है। हालांकि अभी सिर्फ 100 लोग ही हैं। उनका कहना है कि आने वाले समय में यह काफी तेजी से दूसरे देशों में शुरू हो जाएगी। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय की कमी में यह काफी मददगार साबित हो रही है। हालांकि उन्होंने इस दौरान यह भी साफ कर दिया यह प्यार ढूंढने में मदद करती है, लेकिन प्यार तो लोगों को अपने प्रयासों से निभाना होगा।

बिना डियोड्रेंट की टीशर्ट

स्मेल डेटिंग वेबसाइट पुरुष और महिलाओं को 25 डॉलर पेमेंट करना होता है। इसके बाद उन्हें फर्स्ट मेल ऑडर डेटिंग सर्विस से जोड़ा जाता है। इस दौरानलोगों को सफेद रंग की टीशर्ट पहनाई जाती है। जिसमें न कोई डियोड्रेंट होता और न कोई बॉडी में जेल आदि। यह टीशर्ट तीन दिन तक लगातार पहननी होती है। जिसके बाद यह टीर्शट वेबसाइट ऑफिस में वापस दी जाती है। फिर यहां पर इन टीशर्टो को तीन टुकड़ों में काटा जाता है और तीन लोगों को दे दी जाती है। इसके बाद लोगों से उन टीशर्ट के टुकड़ों की महक के बारे में पूछा जाता है। जिस पर लोगों को जिस टीशर्ट की खूशबू अच्छी लगती है वे उसे बता देते हैं। कई बाद दो लोगों को एक ही टुकड़े की खुशबू अच्छ लग जाती है तो फिर वे तीनों को आपस में बातचीत कराते हैं। उसके बाद निर्णय लिया जाता है।

inextlive from Relationship Desk

Relationship News inextlive from relationship News Desk