अपनी आने वाली एक्शन-कॉमेडी फिल्म, जिसमें अजय देवगन एक रेसलर का रोल कर रहे हैं, को उन्होंने थोड़ा ज्यादा सीरियसली ले लिया है. अजय सारे यूनिट मेम्बर्स को अपनी फिजिकल स्ट्रेंथ का ट्रेलर दिखाते रहते हैं. इसकी वजह से सेट के लोगों ने उन्हें नया नाम दे दिया है- द हल्क! उन्होंने सेट पर लोगों को अपनी ताकत दिखाने के लिए 50 किलो का वजन तक उठा लिया.


अजय इस फिल्म में पहलवान पृथ्वीराज रघुवंशी का रोल कर रहे हैं. पंचगनी के पास वई में इसकी शूटिंग के दौरान अजय ने एक सीन के लिए अखाड़े का बल्लम उठाकर पूरी यूनिट को झटका दे दिया. एक बल्लम करीब 50 किलो का होता है और इसे देसी अखाड़े के पहलवान अपने वर्कआउट के लिए यूज करते हैं.


एक सोर्स के मुताबिक, ‘एक सीन में अजय को 50 किलो का बल्लम उठाना था, ठीक वैसे ही जैसे पहलवान उठाते हैं. डायरेक्टर ने एक बेहद हल्का बल्लम अरेंज किया था जिससे शॉट आसानी से हो जाए. मगर अजय ने असली बल्लम उठाने पर जोर दिया. अपने फिट फिजीक की वजह से वह आसानी से इसे उठाकर शॉट भी पूरा कर ले गए. तब से यूनिट के सभी लोग उन्हें ‘द हल्क’ कह रहे हैं. चह इस टाइटल को काफी सीरियसली ले रहे हैं और कार्बोहाइड्रेट्स लेना पूरी तरह अवॉइड कर रहे हैं.’


उनके स्पोक्सपर्सन ने बताया, ‘अजय एक रेसलर का रोल कर रहे हैं इसलिए वह इस स्ट्रांग, टफ कैरेक्टर को पूरी तरह जिंदगी में उतारना चाहते हैं.’ अजय की पिछली फिल्म सिंहम के दौरान उन्हें शेर कहा जाने लगा था, क्योंकि उनका कैरेक्टर बाजीराओ सिंहम स्क्रीन पर वैसी ही इफेक्टिव आवाज में बात करता था.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk