पेशे से फिज़िकल ट्रेनर राजेंद्र ओवलेकर को तिललियों से बहुत लगाव है. इसी लगाव की वजह से उन्होंने थाणे के घोडबंदर रोड पर तितलियों के लिए बाक़ायदा एक बाग़ीचा तैयार किया है.

मैदान जहां खेलती हैं तितलियां

यहां साल भर तितलियों की रौनक रहती है. राजेंद्र की माने तो आप यहां 130 तरह की तितलियां देख सकते हैं.

मैदान जहां खेलती हैं तितलियां

लेकिन उन्हें यह अनूठा शौक़ लगा कैसे, राजेंद्र बताते हैं, ''जब हम छोटे थे, तब गांव के आसपास कई बार पौधों पर तितलियों को मंडराते हुए देखते थे. यहीं से मेरी रुचि जागी. साल 2005 में बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के एक कार्यक्रम में गया था. वहां तितलियों के बारे में बताया जा रहा था. तभी मैंने तय कर लिया कि अपनी दो एकड़ ज़मीन को बटरफ्लाई पार्क में तब्दील कर दूंगा.''

मैदान जहां खेलती हैं तितलियां

लेकिन तितलियों को अपने पार्क तक खींचकर लाना राजेंद्र के लिए कोई आसान काम नहीं था.

मैदान जहां खेलती हैं तितलियां

राजेंद्र बताते हैं कि इसके लिए उन्होंने अपने पार्क को तरह-तरह के पौधों से सजाया-संवारा.

वह कहते हैं, ''सभी तितलियां फूलों की ओर आकर्षित नहीं होती. इसलिए हमने यहां कई फ्रुट-बॉस्केट भी रखे हैं.''

राजेंद्र का दावा है कि उनके पार्क में दुर्लभ प्रजाति की कई तितलियों को निहारा जा सकता है.

Weird News inextlive from Odd News Desk